एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे का हल्ला बोल, कहा- गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो...
By रुस्तम राणा | Published: March 5, 2023 08:53 PM2023-03-05T20:53:36+5:302023-03-05T20:56:21+5:30
अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने शिंदे ग्रुप को चुनौती देते हुए कहा, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मोदी के नाम पर वोट मांगें न कि शिवसेना के नाम पर और बिना बाला साहेब ठाकरे की फोटो के।

एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे का हल्ला बोल, कहा- गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो...
रत्नागिरी: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा। रत्नागिरी के खेड़ गांव स्थित गोलीबार मैदान में उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने ठाकरे गुट पर हमला बोलते हु कहा कि गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो लेकिन शिवसेना नहीं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को खासतौर से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी आंखों में मोतियाबिंद नहीं हुआ है तो आओ देखो असली शिवसेना। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया, उन्होंने सरदार पटेल का नाम चुराया। इसी तरह, उन्होंने सुभाष चंद्र बोस को चुरा लिया और बाला साहेब ठाकरे के साथ ऐसा ही किया।
अपने संबोधन में ठाकरे ने शिंदे ग्रुप को चुनौती देते हुए कहा, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मोदी के नाम पर वोट मांगें न कि शिवसेना के नाम पर और बिना बाला साहेब ठाकरे की फोटो के।
Sardar Patel banned RSS, they stole name of Sardar Patel. Similarly, they stole Subhash Chandra Bose & did same with Bala Saheb Thackeray. I challenge them to ask for votes in Modi's name & not in name of Shiv Sena & without Bala Saheb Thackeray's photo: Uddhav Thackeray pic.twitter.com/KeeghvKorf
— ANI (@ANI) March 5, 2023
उद्धव ने हमला जारी रखते हुए कहा कि जो आज हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कह दूं कि आप शिवसेना नहीं मराठी मानुष और हिंदुत्व को तोड़ रहे हो, जिनको गली का कुत्ता नहीं पूछता था आज वे हमें तोड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग का फैसला हमें स्वीकार नहीं, हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने शिवसेना और इसके चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर एकनाथ शिंदे ग्रुप को अधिकार प्रदान किया है, जिसके खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।