एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे का हल्ला बोल, कहा- गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो...

By रुस्तम राणा | Published: March 5, 2023 08:53 PM2023-03-05T20:53:36+5:302023-03-05T20:56:21+5:30

अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने शिंदे ग्रुप को चुनौती देते हुए कहा, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मोदी के नाम पर वोट मांगें न कि शिवसेना के नाम पर और बिना बाला साहेब ठाकरे की फोटो के।

Uddhav Thackeray in Ratnagiri lashes out bjp and eknath fiction | एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे का हल्ला बोल, कहा- गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो...

एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे का हल्ला बोल, कहा- गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो...

Next
Highlightsन्होंने ठाकरे गुट पर हमला बोलते हु कहा कि गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो लेकिन शिवसेना नहीं।कहा, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मोदी के नाम पर वोट मांगें न कि शिवसेना के नाम पर और बिना बाला साहेब ठाकरे की फोटो के

रत्नागिरी: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा। रत्नागिरी के खेड़ गांव स्थित गोलीबार मैदान में उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने ठाकरे गुट पर हमला बोलते हु कहा कि गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो लेकिन शिवसेना नहीं। 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को खासतौर से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी आंखों में मोतियाबिंद नहीं हुआ है तो आओ देखो असली शिवसेना। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया, उन्होंने सरदार पटेल का नाम चुराया। इसी तरह, उन्होंने सुभाष चंद्र बोस को चुरा लिया और बाला साहेब ठाकरे के साथ ऐसा ही किया। 

अपने संबोधन में ठाकरे ने शिंदे ग्रुप को चुनौती देते हुए कहा, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मोदी के नाम पर वोट मांगें न कि शिवसेना के नाम पर और बिना बाला साहेब ठाकरे की फोटो के।

उद्धव ने हमला जारी रखते हुए कहा कि जो आज हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कह दूं कि आप शिवसेना नहीं मराठी मानुष और हिंदुत्व को तोड़ रहे हो, जिनको गली का कुत्ता नहीं पूछता था आज वे हमें तोड़ रहे हैं। 

चुनाव आयोग का फैसला हमें स्वीकार नहीं, हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने शिवसेना और इसके चुनाव चिह्न धनुष-बाण पर एकनाथ शिंदे ग्रुप को अधिकार प्रदान किया है, जिसके खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।  

Web Title: Uddhav Thackeray in Ratnagiri lashes out bjp and eknath fiction

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे