उदयपुर घटना पर भाजपा विधायक ने कहा, "अगर गर्दन कलम करने का फरमान जारी होगा तो हम लोग भी उसी रास्ते पर चलने वाले हैं"

By एस पी सिन्हा | Published: June 29, 2022 06:26 PM2022-06-29T18:26:22+5:302022-06-29T18:34:09+5:30

बिहार में पक्ष और विपक्ष ने एक सुर में मांग की है कि ऐसा कृत्य करने वाले दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और मांझी की पार्टी 'हम' ने भी उदयपुर की घटना पर अफसोसजनक जताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Udaipur incident also boils down in Bihar, along with the ruling party, the opposition has also demanded harsh punishment for the culprits | उदयपुर घटना पर भाजपा विधायक ने कहा, "अगर गर्दन कलम करने का फरमान जारी होगा तो हम लोग भी उसी रास्ते पर चलने वाले हैं"

उदयपुर घटना पर भाजपा विधायक ने कहा, "अगर गर्दन कलम करने का फरमान जारी होगा तो हम लोग भी उसी रास्ते पर चलने वाले हैं"

Highlightsतेजस्वी यादव ने उदयपुर की घटना के संबंध में कहा कि दरिंदो को तुरंत सजा मिलनी चाहिए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम माझी ने कहा कि दोषियों को बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जाएभाजपा विधायक संजय सिंह ने कहा कि जिहादियों को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा

पटना:उदयपुर घटना को लेकर बिहार में भी सियासी उबाल देखा जा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत तमाम पार्टियां इस विभत्स घटना का विरोध कर रही हैं।

राज्य में पक्ष और विपक्ष ने एक सुर में मांग की है कि ऐसा कृत्य करने वाले दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और मांझी की पार्टी 'हम' ने भी उदयपुर की घटना पर अफसोसजनक जताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सिंह ने कहा कि यह देश बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से चलेगा ना कि शरिया कानून से। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तुरंत फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।

विधायक संजय सिंह ने कहा कि उदयपुर की घटना जिहादियों की घटना है, जो लोग जैसा करेंगे उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर गर्दन कलम करने का फरमान जारी होगा तो हम लोग भी उसी रास्ते पर चलने वाले हैं।

इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घटना के संबंध में ट्वीट करके कहा कि दरिंदो को तुरंत सजा मिले। उन्होंने कहा कि उदयपुर की दरिंदगी से मन व्यथित है। धार्मिक कट्टरपंथ किसी भी समुदाय को न सिर्फ अंधा बनाता है बल्कि उनके सोचने- समझने की शक्ति भी छीन लेता है और एक कट्टरपंथ दूसरे कट्टरपंथ को पोषित करता है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दरिंदों को तुरंत सजा मिले। आइए, हम सब मिलकर बापू-बाबा साहेब के समतावादी सहिष्णु देश को फिर से बनाएं।

वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने कहा है कि धर्म के ऐसे तथाकथित रक्षकों को स्पीडी ट्रायल चलाया जाए और उन्हें बीच चौराहे पर फांसी की सजा दी जाए ताकि धर्म की आड़ में कोई दोबारा ऐसी हरकत न कर पाए। मांझी ने दोनों हत्यारों का फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्टर किया है।

Web Title: Udaipur incident also boils down in Bihar, along with the ruling party, the opposition has also demanded harsh punishment for the culprits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे