दिल्ली-मुंबई देश के सबसे 'भुलक्कड़ शहर', उबर का खुलासा ऐसी-ऐसी चीजें भी भूल जाते हैं लोग

By पल्लवी कुमारी | Published: March 22, 2018 06:24 AM2018-03-22T06:24:08+5:302018-03-22T06:24:51+5:30

ऑनलाइन कैब सर्विस उबर अपने ग्राहकों के लिए 'उबर लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स' लेकर आया है। जिससे आपको उबर में खोई चीज वापस मिल सकता है।

Uber Lost & Found Index: Indians most forgetful among APAC inhabitants and Mumbai-Delhi most forgetful city | दिल्ली-मुंबई देश के सबसे 'भुलक्कड़ शहर', उबर का खुलासा ऐसी-ऐसी चीजें भी भूल जाते हैं लोग

दिल्ली-मुंबई देश के सबसे 'भुलक्कड़ शहर', उबर का खुलासा ऐसी-ऐसी चीजें भी भूल जाते हैं लोग

नई दिल्ली, 22 मार्च; ऑनलाइन कैब सर्विस उबर ने अपने ग्राहकों के लिए एक अनोखी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को 'उबर लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स' लेकर आया है। जिसमें उबर राइडर्स अपनी यात्रा के दौरान  कैब में कौन-कौन सी चीज भूल जाते हैं, इसके बारे में बताया है। इसके अलावा इस इंडेक्स में यह भी बताया गया है कि भारत का कौन सा शहर यात्रा के दौरान सामान छोड़कर या भूलकर जाने में  में सबसे आगे है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के लोग सबसे अधिक भुलक्‍कड़ होते हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया एवं फिलीपींस हैं। इतना ही नहीं इस सूची में यह तक बताया गया है कि लोग किस दिन, कितने बजे ज्यादा चीजें भूलते हैं।  तो आइए जानें इस अनोखी सूची के बारे में...

टॉप 10 भारत के भुल्लकड़ शहर 

1-बेंगलुरू 
2- नई दिल्ली
3-मुंबई 
4- हैदराबाद 
5- कोलकाता
6- चेन्नई
7-पुणे
8-जयपुर
9-चंडीगढ़
10-अहमदाबाद

सबसे ज्यादा भूलने वाली 10 चीज

1- फोन
2- बैग
3- बटुआ( मनी बैग)
4- चाभी
5- कपड़ा
6- आईडी / लाइसेंस / पासपोर्ट
7- चश्में
8- बोतल
9 छतरी
10- आभूषण

भूली जाने वाली 10 यूनिक चीजें

1- क्रिकेट बैटिंग पैड्स
2- सोने के कंगन
3- दादी का फोटो फ्रेम
4- एलसीडी टीवी
5- चाइल्ड साइकिल
6- चाइल्ड टेंट हाउस
7-गोल्डा चिंग्री (मछली)
8- मच्छरदानी
9-पोकर सेट
10 - बिल्ली को सजाने का समान

इन दिनों में लोग अक्सर भूलते हैं समान
 

शुक्रवार,  शनिवार, रविवार, सोमवार

2017 में सबसे ज्यादा इन तारीखों को समान भूलें लोग 

- 16 सितंबर, 2017
- 31 दिसंबर, 2017
- 27 जून, 2017
- 18 जुलाई, 2017
- 25 नवंबर, 2017

इस वक्त लोग भूलते हैं सबसे ज्यादा समान

-  1: 00-4: 00pm के बीच लोग अक्सर सामन भूल जाते हैं। 
-5: 00-6: 00AM दिन के दौरान अपने सामान खोते हैं।

इतना ही नहीं 'उबर लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स' की सेवा से अपना खोया हुआ सामान वापस भी पा सकते हैं। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए गाइडलाइन फॉलो करने हैं...

- सबसे पहले “Menu” पर जाएं और  “help” सेलेक्ट करें और वहां समस्या बताएं।

- टैप करें 'your trips' और वो लिस्ट सेलेक्ट करें जहां आप कुछ भूलें हों.

- टैप करें 'I lost an item'.

- टैप करें 'Contact my driver about a lost item'.

- स्क्रॉल डाउन करें और अपना नंबर एंटर करें, फिर स्बिमट पर टैप करें। 

- वहीं अगर आप अपना ही फोन भूल गए हैं, तो ऐसे में अपने किसी परिचित का फोन नंबर दें।
- आपका फोन रिंग होगा, जो कि आपके ड्राइवर के नंबर से सीधा कनेक्ट होगा।

- अगर आपका ड्राइवर फोन उठा लेता है और इस बात की पुष्टि करता है कि उसे आपका सामान मिल गया है, तो ऐसे में आप ड्राइवर के साथ बात करके खोया हुआ सामान ले सकते हैं। 

-अगर आप  ड्राइवर से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो  आप 'in-app support' की मदद ले सकते हैं।

उबर के मार्केटिंग हेड संजय गुप्ता का कहना है कि हम उबर लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स दूसरे संस्करण को लॉन्च करने के लिए काफी उत्साहित हैं। भारत सबसे ज्यादा  भुल्लकड़ देशों में से एक है, जिसमें बेंगलुरु पहले नंबर पर है। हम यात्रियों को यात्रा के बारे में हमेशा जागरूक करते रहेंगे।

Web Title: Uber Lost & Found Index: Indians most forgetful among APAC inhabitants and Mumbai-Delhi most forgetful city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Uberउबर