जम्मू कश्मीरः अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 25, 2019 07:47 AM2019-04-25T07:47:50+5:302019-04-25T07:47:50+5:30

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

Two terrorists have been neutralised in the exchange of fire with security forces in Bagender Mohalla of Bijbehara in South Kashmir's Anantnag district | जम्मू कश्मीरः अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीरः अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Highlightsसुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन जारी

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त सफदर अमीन भट और बुरहान अहमद गनी के रूप में हुई है।

गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों को बिजबेहरा के बागेंदर मोहल्ले में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। एसओजी और सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर इलाके को घेर लिया। भागने का रास्ता ना पाकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। हथियार और विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कुछ दिन पहले बिजबेहरा के ही जबलीपोरा में कुछ आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी थी। इसमें एक नागरिक घायल हो गया था। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंक के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों का कहना है कि कश्मीर में ऐसी स्थिति बन गई है कि कोई भी जैश-ए-मोहम्मद का नेतृत्व करने का इच्छुक नहीं है।

Web Title: Two terrorists have been neutralised in the exchange of fire with security forces in Bagender Mohalla of Bijbehara in South Kashmir's Anantnag district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे