प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दो शिवसैनिकों ने सोशल मीडिया पर की अभद्र पोस्ट, दर्ज हुआ मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 12, 2022 07:40 PM2022-08-12T19:40:21+5:302022-08-12T19:52:03+5:30

मुंबई की सायन पुलिस ने दो शिवसैनिकों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मॉर्फ्ड तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखने के आरोप में केस दर्ज किया है।

Two Shiv Sainiks made indecent posts on social media against Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah in Mumbai, case registered | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ दो शिवसैनिकों ने सोशल मीडिया पर की अभद्र पोस्ट, दर्ज हुआ मामला

फाइल फोटो

Highlightsमुंबई में दो शिवसैनिकों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणीसायन पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दोनों पर किया केस मुंबई और पुणे के रहने वाले शिवसैनिकों ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की मॉर्फ्ड तस्वीरें पोस्ट की

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के विषय में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने दो शिवसेना के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई की सायन पुलिस का कहना है कि दोनों शिवसैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मॉर्फ्ड तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। इस कारण दोनों खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी शिवसैनिक कथित तौर पर उस युवा सेना से संबंधित हैं, जिसकी अगुवाई शिवसेना के युवा नेता और उद्धव सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे करते हैं। समाचार वेबसाइट मिड डे के मुताबिक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक रोहन पाटनकर ने बीते 1 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट साझा किया, जिसमें उसने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की फोटो के साथ अपमानजनक कैप्शन लिखा।

वहीं मामले में दूसरा आरोपी पुणे का रहने वाला है और उसका नाम नितिन शिंदे, जो कि शिवसेना की युवा सेना से संबंध रखता है। आरोप है कि शिंदे ने पाटनकर के लिखे कथित पोस्ट का समर्थन किया और उस तस्वीर को रीपोस्ट किया।

जब पाटनकर की पोस्ट वायरल हो गई तो मामला सायन पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया। सायन पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिष्ठा को सार्वजनिक तौर पर चोट पहुंचाने के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर न केवल पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को बदनाम किया है बल्कि उसकी छवि को भी खराब करने का प्रयास किया है। इस कारण समाज में नफरत फैल सकती है और यह समाज के लिए बेहद घातक है।"

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में तहकीकात हो रही है। दोनों को पूछताछ के लिए समन किया गया है। अगर वो निश्चित समय में पुलिस के समाने पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इस मामले में शिवसेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। 

बताया जा रहा है कि आरोपी शिवसैनिक रोहन पाटनकर और नितिन शिंदे का मानना है कि बीते कुछ महीनों से महाराष्ट्र में जो सियासी उठापटक चल रही थी, जिसमें उद्धव ठाकरे को सत्ता चली गई थी। उसके लिए कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। 

Web Title: Two Shiv Sainiks made indecent posts on social media against Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah in Mumbai, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे