महाराष्ट्र में 15,000 रपये की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 15, 2021 09:52 AM2021-05-15T09:52:31+5:302021-05-15T09:52:31+5:30

Two policemen arrested for taking a bribe of Rs 15,000 in Maharashtra | महाराष्ट्र में 15,000 रपये की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में 15,000 रपये की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ठाणे, 16 मई महाराष्ट्र में दो पुलिसवालों को एक महिला से कथित तौर पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने बताया कि आरोपियों ने महिला से उसके पति के खिलाफ आपराधिक मामले में लगाए गए आरोपों को कम करने के नाम पर यह रकम वसूली।

एसीबी ने बताया कि दोनों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और इस संबंध में पालघर जिले में बोइसर एमआईडीसी थाने में एक मामला दर्ज कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ठाणे एसीबी) मुकुंद हटोटे ने एक बयान में कहा, “ दोनों - पुलिस उपनिरीक्षक राजेश धूमल (57) और कॉन्स्टेबल प्रकाश पवार बोइसर एमआईडीसी पुलिस थाने में तैनात हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता महिला से एक मामले में गिरफ्तार उसके पति के खिलाफ लगाए गए आरोपों को कम करने के नाम पर 20,000 रुपये मांगे थे।”

उन्होंने बताया कि महिला ने इस संबंध में एसीबी की ठाणे इकाई में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद जाल बिछाकर दोनों को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two policemen arrested for taking a bribe of Rs 15,000 in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे