नोएडा, एक मार्च नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में बताया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात एक कार ने भूपेंद्र सिंह (45) को टक्कर मार दी।
प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर हालत में सिंह को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में योगेंद्र (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए योगेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Two people killed in separate road accident in Noida
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे