लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 8, 2021 11:20 AM2021-05-08T11:20:58+5:302021-05-08T11:20:58+5:30

Two people arrested for illegally selling liquor during lockdown | लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से शराब बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नोएडा, आठ मई लॉकडाउन के दौरान छलेरा गांव स्थित शराब के ठेके से अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शराब की दुकान का ठेकेदार फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 55 देसी और आठ बोतल अंग्रेजी शराब तथा 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि हमें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि लॉकडाउन के दौरान जनपद में स्थित शराब के ठेकों के ठेकेदार अवैध रूप से शराब निकालकर लोगों को ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसपर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 39 पुलिस ने छलेरा गांव के पास से विजेंद्र तथा राजेश को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों छलेरा गांव स्थित सरकारी शराब के ठेके पर सेल्समेन के रूप में काम करते हैं।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब की दुकान का ठेकेदार कृष्णपाल उनसे लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बिकवा रहा था।

उन्होंने बताया कि ये लोग तय रेट से दोगुनी कीमत लेकर गैरकानूनी तरीके से ठेके की शराब बेच रहे थे, जो लॉकडाउन का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि ठेके का मालिक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

उधर, थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान सेक्टर 9 के पास से शराब तस्कर निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया। इसके पास से मिली पुलिस ने 20 बोतल शराब बरामद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for illegally selling liquor during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे