जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एटीएम चोरी के प्रयास के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 10, 2021 05:50 PM2021-04-10T17:50:37+5:302021-04-10T17:50:37+5:30

Two people arrested for attempting to steal ATMs in Rajouri, Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एटीएम चोरी के प्रयास के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एटीएम चोरी के प्रयास के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

जम्मू, 10 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक एटीएम में चोरी करने के प्रयास के आरोप में दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर बैंक के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर सात अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई कि अज्ञात लोगों ने ताले तोड़ दिए और एक एटीएम के केबिन में घुस गए और चोरी करने के प्रयास में इसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि जांच शुरू की गई है और सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की गई। कई संदिग्धों से पूछताछ की गई है।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पाए गए सुराग के आधार पर दंडोट बुढाल के मोहम्मद फारूक और अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए कपड़े बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for attempting to steal ATMs in Rajouri, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे