अन्नाद्रमुक के दो सांसदों ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: May 10, 2021 10:54 PM2021-05-10T22:54:04+5:302021-05-10T22:54:04+5:30

Two AIADMK MPs resigned from Rajya Sabha membership | अन्नाद्रमुक के दो सांसदों ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

अन्नाद्रमुक के दो सांसदों ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

चेन्नई, 10 मई अन्नाद्रमुक के दो नेताओं के पी मुनुसामी और आर वेतिलिंगम ने राज्ससभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुनुसामी तमिलनाडु की वेप्पनहल्ली सीट से जबकि वेतिलिंगम ओरथनाडु सीट से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए हैं।

पार्टी सूत्रों ने चेन्नई में पीटीआई-भाषा को बताया कि दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा राज्यसभा सचिवालय को भेज दिया है।

मुनुसामी और वेतिलिंगम दोनों ही अन्नाद्रमुक शासन के 2011-16 कार्यकाल के दौरान मंत्री रहे थे। मुनुसामी पिछले साल राज्यसभा के लिए चुने गए थे जबकि वेतिलिंगम वर्ष 2016 में चुने गए थे।

वर्तमान में तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक के सात राज्यसभा सांसद हैं, जिनमें इस्तीफा देने वाले दोनों सदस्य भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two AIADMK MPs resigned from Rajya Sabha membership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे