नोएडाः बीजेपी नेता की हत्या के मामले में फरार चल रहे हेड कांस्टेबल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 23, 2019 12:01 AM2019-10-23T00:01:42+5:302019-10-23T00:01:42+5:30

नोएडाः थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि भाजपा नेता शिव कुमार यादव तथा एक अन्य की वर्ष 2017 के नवंबर माह में तिगरी गांव के पास ताबड़तोड़ गोली चला कर हत्या कर दी गई थी ।

Two accused absconding arrested in murder of BJP leader in noida | नोएडाः बीजेपी नेता की हत्या के मामले में फरार चल रहे हेड कांस्टेबल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

File Photo

Highlightsनोएडा में वर्ष 2017 में बिसरख थाना क्षेत्र में हुई भाजपा नेता शिव कुमार यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे हेड कांस्टेबल रविंदर तथा प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 18 अक्टूबर को थाना बिसरख पुलिस ने एक पुलिस उपनिरीक्षक अमित यादव को गिरफ्तार किया था।

नोएडा में वर्ष 2017 में बिसरख थाना क्षेत्र में हुई भाजपा नेता शिव कुमार यादव की हत्या के मामले में फरार चल रहे हेड कांस्टेबल रविंदर तथा प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण को मंगलवार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 18 अक्टूबर को थाना बिसरख पुलिस ने एक पुलिस उपनिरीक्षक अमित यादव को गिरफ्तार किया था। घटना में शामिल दो लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने रासुका के तहत कार्रवाई की है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि भाजपा नेता शिव कुमार यादव तथा एक अन्य की वर्ष 2017 के नवंबर माह में तिगरी गांव के पास ताबड़तोड़ गोली चला कर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि यह हत्या गांव बहलोलपुर के रहने वाले अरुण यादव व उसके भाई तथा उपनिरीक्षक अमित यादव ने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के भतीजे व उसके गुर्गों से करवाई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अरुण यादव, अनिल भाटी, शेरू भाटी, सहदेव भाटी सहित दर्जनभर लोगों की गिरफ्तारी की थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने उपनिरीक्षक अमित यादव, दीवान रविंद्र, प्रवीण आदि पर आरोप लगाया था कि ये लोग भी हत्या में शामिल थे।

उन्होंने बताया कि अदालत द्वारा इनके घरों की कुर्की के आदेश दिए गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जब बीती रात को इनके घरों की कुर्की करने पहुंची तो, वहां पर दीवान रविंद्र मिल गया। पुलिस ने प्रवीण को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अरुण यादव व अनिल भाटी के ऊपर जिला प्रशासन ने रासुका के तहत कार्रवाई की है। 

Web Title: Two accused absconding arrested in murder of BJP leader in noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे