ट्विटर ने जम्मू कश्मीर को बताया चीन का हिस्सा, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी सरकार से की शिकायत

By अनुराग आनंद | Published: October 19, 2020 04:16 PM2020-10-19T16:16:13+5:302020-10-19T16:47:37+5:30

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने एक बार फिर से लोकेशन को लेकर गलती कर दी है। ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर को चीन का हिस्सा बता दिया है।

Twitter told Jammu and Kashmir to be part of China, people complained to Modi government on social media | ट्विटर ने जम्मू कश्मीर को बताया चीन का हिस्सा, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी सरकार से की शिकायत

ट्विटर (सोशल मीडिया साभार)

Highlightsट्विटर द्वारा जम्मू कश्मीर को चीन की हिस्सा बताए जाने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।नितिन गोखले ने स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस बात की शिकायत भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय से की है।

नई दिल्ली:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान जम्मू कश्मीर को चीन का हिस्सा बता रहा था। ट्विटर के इस बड़ी गलती के खिलाफ भारतीय लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। 

इसके बाद इस मामले को लेकर लोगों ने ट्वीट करके ही इस बारे में नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री जयशंकर प्रसाद से शिकायत की है। लोगों ने नरेंद्र मोदी सरकार से इस गलती को लेकर ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आसान भाषा में समझें कि क्या है पूरा मामला-

दरअसल, सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोगों की शिकायत है कि ट्विटर के हॉल ऑफ फेम फीचर में लेह सिलेक्ट करने पर लोकेशन में, 'जम्मू-कश्मीर, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' दिखा रहा है।

इस संबंध में एक पत्रकार नितिन गोखले ने भी ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक बार नहीं जब दोबारा ट्विटर के इस फीचर को टेस्ट किया तो फिर वह लोकेशन 'जम्मू-कश्मीर, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' ही दिखा रहा है। इसके बाद गोखले ने स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस बात की शिकायत भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय से की है।  
 
इस मामले में ट्विटर ने क्या कहा है?

बता दें कि इस मामले में  ट्विटर ने कहा है कि हमें इस तकनीकी खामी की जानकारी रविवार को मिली। हम इसकी संवेदनशीलता को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। जियोटैग (लोकेशन) की खामी को हमारी टीम ने तुरंत दूर कर दिया है, हालांकि इस गलती के लिए ट्विटर ने माफी नहीं मांगी है।

ट्विटर की यह गलती तब पकड़ में आई जब लद्दाख की राजधानी लेह स्थित वॉर मेमोरियल पर आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण कुछ पत्रकारों ने ट्विटर पर लाइव की। लाइव प्रसारण के दौरान ही ट्विटर की यह गलती पकड़ी गई।  

Web Title: Twitter told Jammu and Kashmir to be part of China, people complained to Modi government on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे