ट्विटर ने पीएम मोदी के हटाए करीब तीन लाख फॉलोअर्स, जानिए और कौन से नेता हैं इस लिस्ट में शामिल ?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 14, 2018 04:30 AM2018-07-14T04:30:44+5:302018-07-14T04:30:44+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कथित तौर पर भारी संख्या में फॉलोअर्स हटा दिए हैं।

twitter deletes almost 3 lakhs of followers of pm narendrtwitter deletes almost 3 lakhs of followers of pm narendra modi rahul gandhi and other leaders also in the list here is the ra modi rahul gandhi and other leaders also in the list here is the reason | ट्विटर ने पीएम मोदी के हटाए करीब तीन लाख फॉलोअर्स, जानिए और कौन से नेता हैं इस लिस्ट में शामिल ?

ट्विटर ने पीएम मोदी के हटाए करीब तीन लाख फॉलोअर्स, जानिए और कौन से नेता हैं इस लिस्ट में शामिल ?

नई दिल्ली, 14 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कथित तौर पर भारी संख्या में फॉलोअर्स हटा दिए हैं। खबर के मुताबिक पीएम मोदी के करीब 3 लाख फॉलोअर्स हटाए गए हैं। ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी अकेले फॉलोअर्स हटाने वाली लिस्ट में शामिल हैं इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हैं। 

खबर के मुताबिक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार (13 जुलाई) को कई संदिग्ध और निष्क्रिय खातों को हटाया हैं। मोदी के अलावा और भी कई नेता हैं जिनके संदिग्ध हटाए पाए गए और फिर उनको हटाया भी गया है। वहीं, सोशलब्लेड डॉट कॉम के अनुसार प्रधानमंत्री के कुल 2,84,746 फॉलोअर्स हटाए गए हैं और वर्तमान में उनके फॉलोअर्स की संख्या 43.1 मिलियन है। 

जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बात करें तो उनके 17,503 फॉलोअर्स हटाए गए हैं और उनके फिलहाल ट्विटर फोलोअर्स की संख्या 7.33 मिलियन है। इसके साथ ही और भी कई दिग्गज नेताओं के नाम इस लिस्च में शामिल हैं।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस नेता शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन और टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं।

वहीं, सुषमा स्वराज के 74,132 फॉलोअर्स डिलीट किए गए हैं जबकि कांग्रेस नेता शशि थरूर के मामले में यह संख्या डेढ़ लाख के ऊपर यानी 1, 51,509 है। डेरेक ओ ब्रायन के 10,902 फॉलोअर्स हटाए गए हैं जबकि स्मृति ईरानी के 41,280 फॉलोअर्स को डिलीट किया गया है। वही, ट्विटर की ओर से ब्लॉत किए गए इन खाताओं की कोई पुष्टि नहीं की गई है। 

वहीं, फॉलोअर्स हटाने के बाद दुनिया भर में ट्विटर अकाउंट्स पर फॉलोअर्स की गिनती में गिरावट देखी गई है। साथ ही इस प्रकरण पर ट्विटर की तरफ से कहा है कि फॉलोअर्स हटाना उसके ट्विटर पर विश्वास बढ़ाने और स्वस्थ बातचीत को प्रोत्साहित करने के सतत और वैश्विक प्रयास के हिस्से के रूप में है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट की तरफ से कहा गया है कि इस हफ्ते विश्व भर में लॉक किए गए खातों को हटाया जाएगा, नतीजतन कई प्रोफाइल पर दिखाई देने वाली फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट नजर आएगी।

Web Title: twitter deletes almost 3 lakhs of followers of pm narendrtwitter deletes almost 3 lakhs of followers of pm narendra modi rahul gandhi and other leaders also in the list here is the ra modi rahul gandhi and other leaders also in the list here is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे