ट्विटर ने 'ब्राह्मणवाद' विवाद पर माँगी माफी, इंडिया आए CEO जैक डोर्सी विवादित प्लेकार्ड के साथ आए थे नजर

By स्वाति सिंह | Published: November 21, 2018 09:23 AM2018-11-21T09:23:11+5:302018-11-21T09:23:11+5:30

इस पोस्ट को लेकर ट्वीटर ने सफाई दी है। ट्वीटर इंडिया ने लिखा 'बीते दिनों हमने महिला पत्रकारों के एक ग्रुप के साथ एक चर्चा की।इसके पीछे केवल ट्विटर को इस्तेमाल करने और उनके अनुभव को बेहतर तरीके से समझना था।

Twitter apologized for 'Brahminism' controversy, India came with CEO Jack Dorsey, with controversial Playcard | ट्विटर ने 'ब्राह्मणवाद' विवाद पर माँगी माफी, इंडिया आए CEO जैक डोर्सी विवादित प्लेकार्ड के साथ आए थे नजर

ट्विटर ने 'ब्राह्मणवाद' विवाद पर माँगी माफी, इंडिया आए CEO जैक डोर्सी विवादित प्लेकार्ड के साथ आए थे नजर

बीते दिनों भारत दौरे पर आए ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी विवादों में घिर गए हैं। भारत आने के बाद जैक डोर्सी यहां अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों से मिले।साथ ही उन्होंने कई महिला पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक ग्रुप फोटो खिचवाई।उस फोटो में उन्होंने एक तख़्त को पकड़ा हुआ था। उस पर इंग्लिश में लिखा है 'Smash Brahminical  Patrriarchy' यानि ‘ब्राह्मणवादी पितृसत्ता को ढहा दो’। हालांकि इसके लिए ट्विटर ने माफी मांगी है।

इस फोटों के वायरल होने के बाद लोग डोर्सी की खूब आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा "ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ये जो प्लेकार्ड पकड़ा है उसे देखें। क्या उन्हें 'ब्राह्मणवादी पितृसत्ता की धज्जियां उड़ाने' का मतलब भी पता है? और अगर ऐसा है तो उन्हें इसके बारे में और भी विस्तार से बताना चाहिए, या फिर उन्हें ऐसे हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि भारत में ट्विटर में ज्यादा मसहूर है और भारत में बोलने की आजादी है इसका ये मतलब नहीं की वे जो चाहें बेतुका काम नहीं कर सकते।'


एक यूजर ने लिखा लिखा 'लगता है #Endcasteapartheid और #Smashbrahmincalpatriarchy पर बनाया मेरा यह पोस्टर हिंदुत्व के ट्रोल्स को ज्यादा पसंद नहीं आया।शायद इसलिए क्योंकि जैक को यह पोस्टर एक ऐसी दलित कार्यकर्ता द्वारा दिया गया था जो वहां मौजूद थी।'

उधर, इस पोस्ट को लेकर ट्वीटर ने सफाई दी है। ट्वीटर इंडिया ने लिखा 'बीते दिनों हमने महिला पत्रकारों के एक ग्रुप के साथ एक चर्चा की।इसके पीछे केवल ट्विटर को इस्तेमाल करने और उनके अनुभव को बेहतर तरीके से समझना था।इनमें शामिल एक दलित कार्यकर्ता ने अपना निजी अनुभव शेयर किया और जैक को एक पोस्टर गिफ्ट में दिया।"





ट्विटर ने आगे लिखा 'यह बयान कंपनी या उनके सीईओ का नहीं है। ये एक प्लेटफॉर्म है जहां दुनिया भर में पर होने वाली चीज़ों को सुनने, देखने और समझने मौका मिलता है।'

English summary :
Twitter CEO Jack Dorsey, who has been on a visit to India, has got into controversy. After coming to India, Jack Dorsey met people from different areas here. Twitter CEO also met several women journalists and social workers. During this time, Dorsey was clicked with a poster, which said 'smash Brahminical patriarchy' that means 'demolish Brahminical Patriarchy'. However, Twitter has apologized for sparking 'hate speech' storm.


Web Title: Twitter apologized for 'Brahminism' controversy, India came with CEO Jack Dorsey, with controversial Playcard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर