यूपी में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दो दिन पहले पुलिस एडीजी को खत लिखकर जताया था जान का खतरा

By विनीत कुमार | Published: June 14, 2021 10:49 AM2021-06-14T10:49:50+5:302021-06-14T11:48:40+5:30

यूपी में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह से सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है।

TV journalist Sulabh Srivastava dies in suspicious circumstances in UP Pratapgarh | यूपी में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दो दिन पहले पुलिस एडीजी को खत लिखकर जताया था जान का खतरा

यूपी में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध अवस्था में मौतरविवार रात एक न्यूज कवरेज के बाद घर लौटते समय सड़क के किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलेअस्पताल पहुंचने पर मौत, दो दिन पहले प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र लिखकर शराब माफिया से मिल रही धमकी के बारे में बताया था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एबीपी न्यूज के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वे गंभीर रूप से घायल अवस्था में कटरा रोड के एक ईंट भट्ठे के पास रविवार रात करीब 9.30 बजे मिले थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इसे हादसा बताया है।

हालांकि, एक पत्रकार के इस तरह संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल सुलभ श्रीवास्तव ने दो दिन पहले ही 12 जून को प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र शराब माफियाओं से मिल रही धमकी के बारे में बताया था और कहा था कि उनकी जान को खतरा है। 

वहीं, बीबीसी के पत्रकार समीरात्मज मिश्र ने अपने फेसबुक वॉल पर हालांकि लिखा है कि सुलभ श्रीवास्तव ईंट भट्ठे के पास अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़े मिले थे और पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। समीरात्मज मिश्र ने सवाल उठाया है कि पुलिस यह भी बता दे कि दुर्घटना में कपड़े फट तो सकते हैं, उतर कैसे सकते हैं?

'आप' नेता संजय सिंह ने साधा निशाना

सुलभ श्रीवास्तव की मौत पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने इसे हत्या करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'शराब माफियाओं के खिलाफ खबर चलाने के कारण यूपी में एक पत्रकार की हत्त्या हो जाती है जबकि एक दिन पहले सुलभ जी ने ADG को पत्र लिखकर हत्या की आशंका जताई थी लेकिन सब सोते रहे।'

इस बीच एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार कटरा इलाके में सुलभ की बाइक के साथ हादसा हुआ। अभी जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी और उस वजह से बाइक पलटने की आशंका जताई जा रही है। ये हादसा उस समय हुआ जब सुलभ एक खबर की कवरेज कर घर लौट रहे थे।

वहीं प्रतापगढ़ पुलिस की ओर से जारी एक वीडियो बाइट में बताया गया है कि मामले की जांच और गहराई से की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया सुलभ का गंभीर रूप से घायल होना एक हादसा नजर आता है।

Web Title: TV journalist Sulabh Srivastava dies in suspicious circumstances in UP Pratapgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे