जम्मू-कश्मीर के रामबन में नौ किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 29, 2021 18:28 IST2021-05-29T18:28:04+5:302021-05-29T18:28:04+5:30

जम्मू-कश्मीर के रामबन में नौ किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
बनिहाल/जम्मू, 29 मई जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक ट्रक से नौ किलोग्राम पोस्ता मिलने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रहा था, उसी दौरान जवाहर सुरंग पर वाहन जांच के लिए उसे रोका गया। ट्रक चालक के औजार वाले डिब्बे से मादक पदार्थ बरामद हुआ। कठुआ के चालक अजीत सिंह पर स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीसी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि रामबन में एनडीपीसी अधिनियम के तहत दर्ज होने वाला यह 43वां मामला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।