TRS का BJP नेताओं पर तंज- तेलंगाना में हैदराबादी ‘दम बिरयानी, ईरानी चाय’ का आनंद उठाना न भूलें, KTR ने पीएम मोदी को दी यह सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 2, 2022 01:40 PM2022-07-02T13:40:38+5:302022-07-02T13:48:45+5:30

Telangana BJP Meeting: आपको बता दें कि सीएम राव के बेटे केटीआर ने पीएम मोदी को तेलंगाना के विकास मॉडल को अध्ययन करने की सलाह दी है। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना से सीखो। आओ-देखो-सीखो।’’

TRS taunts BJP leaders Do not forget enjoy Hyderabadi Dum Biryani Irani Chai Telangana KTR advice PM Modi | TRS का BJP नेताओं पर तंज- तेलंगाना में हैदराबादी ‘दम बिरयानी, ईरानी चाय’ का आनंद उठाना न भूलें, KTR ने पीएम मोदी को दी यह सलाह

TRS का BJP नेताओं पर तंज- तेलंगाना में हैदराबादी ‘दम बिरयानी, ईरानी चाय’ का आनंद उठाना न भूलें, KTR ने पीएम मोदी को दी यह सलाह

Highlightsभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर टीआरएस के नेता टी रामा राव ने तंज कसा है। इस पर उन्होने कहा है कि हैदराबाद में ‘दम बिरयानी और ईरानी चाय’ का आनंद उठाना न भूलें। वहीं सीएम राव के बेटे ने पीएम मोदी को भी सलाह दी है।

Telangana BJP Meeting:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने यहां पहुंचे नेताओं पर तंज कसते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यवाहक अध्यक्ष और मंत्री के टी रामा राव ने उनसे यहां ठहरने के दौरान विश्व प्रख्यात हैदराबादी दम बिरयानी और ईरानी चाय का स्वाद चखने के लिए कहा है। 

आपको बता दें कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई दिग्गज नेता इस दो दिवसीय बैठक में भाग ले रहे हैं। 

टी रामा राव ने भाजपा पर कसा तंज

इस पर बोलते हुए राम राव ने शुक्रवार रात को ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘‘व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी का इस खूबसूरत शहर हैदराबाद में उसकी कार्यकारिणी परिषद की बैठक के लिए स्वागत। सभी जुमला जीवियों के लिए: हमारी दम बिरयानी और ईरानी चाय का आनंद उठाना न भूलना।’’ 

वहीं राज्य सरकार की कुछ अहम पहलों जैसे कि टी-हब 2.0, कलेश्वरम परियोजना, पुलिस कमान नियंत्रण इमारत और यदाद्री मंदिर की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने नेताओं से इन स्थानों पर जाने, जानकारियां लेने और अपने-अपने राज्यों में इन्हें लागू करने की कोशिश करने को भी कहा है। 

सीएम राव के बेटे ने पीएम मोदी को क्या कहा

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तेलंगाना के विकास के उस मॉडल, नीतियों एवं योजनाओं का अध्ययन करना चाहिए, जिन्हें भाजपा शासित राज्यों में लागू किया जा रह है। उन्होंने पीएम मोदी से कहा, ‘‘तेलंगाना से सीखो। आओ-देखो-सीखो।’’ 

शहर में एक साथ दिखें भाजपा और टीआरएस के झंड़े

इस बीच, शहर के ज्यादातर हिस्सों में भाजपा और टीआरएस दोनों ने अपने-अपने रंग बिरंगे पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। भाजपा ने अपने अभियान में मोदी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद पर जोर दिया है जबकि टीआरएस ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया है। 
 

Web Title: TRS taunts BJP leaders Do not forget enjoy Hyderabadi Dum Biryani Irani Chai Telangana KTR advice PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे