टीआरएस विधायक रामलिंगा रेड्डी और jds mla बी. सत्यनारायण का निधन

By भाषा | Published: August 6, 2020 02:10 PM2020-08-06T14:10:04+5:302020-08-06T15:30:59+5:30

राव ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं पीसीसी अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता एम. भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि रामलिंगा रेड्डी को लोगों की परेशानियों की गहरी समझ थी।

TRS MLA Ramalinga Reddy and jds mla b. Satyanarayan passed away | टीआरएस विधायक रामलिंगा रेड्डी और jds mla बी. सत्यनारायण का निधन

रामलिंगा रेड्डी का जन्म 1961 में हुआ था। राजनीति में आने से पहले वह पत्रकार थे।

Highlightsटीआरएस ने ट्विटर पर कहा कि सिद्दीपेट जिले में दुब्बक के विधायक रेड्डी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।कांग्रेस के राज्य प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी और कई राजनेताओं ने रामलिंगा के निधन पर शोक जताया है। जनता दल (सेक्युलर) के विधायक बी. सत्यनारायण का लंबी बीमारी के बाद यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।

हैदराबाद/बेंगलुरुः तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस विधायक रामलिंगा रेड्डी का बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।

टीआरएस ने ट्विटर पर कहा कि सिद्दीपेट जिले में दुब्बक के विधायक रेड्डी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका पैर में संक्रमण था जिसका इलाज चल रहा था। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, मंत्रिमंडल के उनके कई सहकर्मियों, कांग्रेस के राज्य प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी और कई राजनेताओं ने रामलिंगा के निधन पर शोक जताया है।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि राव ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया। विज्ञप्ति में कहा गया कि राव ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं पीसीसी अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता एम. भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि रामलिंगा रेड्डी को लोगों की परेशानियों की गहरी समझ थी।

उन्होंने बताया कि रामलिंगा रेड्डी ने एक विधायक और एक पत्रकार के रूप में सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाई। रामलिंगा रेड्डी का जन्म 1961 में हुआ था। राजनीति में आने से पहले वह पत्रकार थे। वह 2004, 2014 और 2018 में विधानसभा में चुनकर आए।

टीआरएस सूत्रों ने बताया कि टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य मंत्री के. टी. रामाराव रामलिंग रेड्डी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। उनका अंतिम संस्कार दुब्बक के पास उनके पैतृक गांव चित्तपुर में किया जाएगा।

जनता दल (सेक्युलर) के विधायक बी. सत्यनारायण का लंबी बीमारी के बाद यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। उनका लंबे समय से यकृत की बीमारी का इलाज चल रहा था। अस्पताल ने मंगलवार रात एक बयान में कहा, ‘‘ सिरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बी. सत्यनारायण का मणिपाल अस्तापाल में इलाज के दौरान आज करीब पौने 11 बजे निधन हो गया।’’

उसने कहा, ‘‘उन्हें लंबे समय से यकृत संबंधी बीमारी थी। वह नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती थे।’’ जद (एस) के वरिष्ठ नेता एच. डी. देवगौड़ा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके साथ उनकी तीन दशक से अधिक लंबी दोस्ती थी।

Web Title: TRS MLA Ramalinga Reddy and jds mla b. Satyanarayan passed away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे