आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाई

By भाषा | Published: January 19, 2021 12:21 PM2021-01-19T12:21:08+5:302021-01-19T12:21:08+5:30

Troubled by financial crisis, farmer hanged | आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाई

आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाई

फतेहपुर (उप्र) 19 जनवरी फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ललौली थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि खटौली गांव में किसान कुलदीप तिवारी (35) ने सोमवार को अपने घर पर छत में लगे पंखे के हुक से रस्सी बांध फांसी लगा आत्महत्या कर ली।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। मृतक के भाई विपिन के हवाले से उन्होंने बताया कि कुलदीप के ऊपर बड़ौदा ग्रामीण बैंक का 70 हजार रुपये कर्ज था और उसने कर्ज लेकर खाद खरीदा था जिसका रविवार को फसल में छिड़काव किया।

मृत किसान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और इसी से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया।

पुलिस ने घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Troubled by financial crisis, farmer hanged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे