त्रिपुरा निकाय चुनाव: मतदान के बीच केन्द्र को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, तुरंत तैनात करें अतिरिक्त फोर्स

By रुस्तम राणा | Published: November 25, 2021 01:13 PM2021-11-25T13:13:47+5:302021-11-25T13:13:47+5:30

सुप्रीम कोर्ट ने टीएमसी की चुनाव को आगे बढ़ाने से संबंधित याचिका को रद्द करते हुए केन्द्र को त्वरित रूप से राज्य में पैरामिलिट्री की दो कंपनियों को तैनात करने का आदेश दिया है।

Tripura civic polls Supreme Court directs Centre to immediately deploy additional forces | त्रिपुरा निकाय चुनाव: मतदान के बीच केन्द्र को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, तुरंत तैनात करें अतिरिक्त फोर्स

भारत का सुप्रीम कोर्ट

Highlightsएएमसी की 222 सीटों पर हो रहा है मतदान, 11 बजे तक पड़े 22 फीसदी वोटत्रिपुरा स्टेट राइफल्स के 458 जवान और 2 बीएसएफ की टीमें तैनात

आज त्रिपुरा राज्य में निकाय चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट केन्द्र को राज्य में अतिरिक्त फोर्स को तुरंत तैनात करने का आदेश दिया है। दरअसल, चुनाव के बीच कुछ जगहों से ऐसी खबरें आई थीं कि लोगों को वोटिंग करने से रोका जा रहा है। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है। इस संबंध में शीर्ष अदालत ने केन्द्र सरकार को मौके पर बीएसएफ की दो टीमें भेजने और राज्य के डीजीपी को स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया गया है। 

त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के 458 जवान और 2 बीएसएफ की टीमें तैनात

सुप्रीम कोर्ट ने टीएमसी की चुनाव को आगे बढ़ाने से संबंधित याचिका को रद्द करते हुए केन्द्र को त्वरित रूप से राज्य में पैरामिलिट्री की दो कंपनियों को तैनात करने का आदेश दिया है। कोर्ट में त्रिपुरा सरकार के वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि इस समय त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के 458 जवान तैनात हैं। इसके अलावा 2 अतिरिक्त बीएसएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। जेठमलानी ने कोर्ट को बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराए जा रहे हैं।   

टीएमसी और सीपीआई (एम) ने सत्ताधारी बीजेपी पर लगाया आरोप

टीएमसी ने आरोप लगाया है कि अगरतला के वार्ड नंबर 5 में उनके एक कार्यकर्ता को पीटा गया है। वहीं सीपीआई (एम) ने भी राज्य सरकार पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। सीपीआई (एम) के जीतेन चौधरी ने कहा कि दक्षिणी त्रिपुरा जिले में सत्ताधारी बीजेपी पार्टी मतदाओं को धमका रही है। हालांकि भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया है।  

एएमसी की 222 सीटों पर हो रहा है चुनाव

राज्य में अगरतला मुंसिपल कॉरपोरेशन (एएमसी) की 222 सीटों और 19 अन्य अर्बन लोकल बॉडी के लिए हो रहे चुनाव के मद्देनजर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह ग्यारह बजे तक यहां लगभग 22 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। शाम चार बजे तक मतदान प्रकिया समाप्त होगी। वहीं 28 नवंबर को निकाय चुनाव का परिणाम घोषित होगा। 

Web Title: Tripura civic polls Supreme Court directs Centre to immediately deploy additional forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे