कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार तृणमूल कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया

By भाषा | Published: July 21, 2021 10:10 PM2021-07-21T22:10:25+5:302021-07-21T22:10:25+5:30

Trinamool workers arrested for violating covid protocol released | कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार तृणमूल कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार तृणमूल कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया

अगरतला, 21 जुलाई तृणमूल कांग्रेस के त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष आशीष लाल सिन्हा समेत कई नेता और कार्यकर्ता बुधवार को उनाकोटी जिले में शहीद दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गए कार्यकर्ताओं को बाद में छोड़ दिया गया।

वर्ष 1993 में आज के दिन कोलकाता में उस समय कांग्रेस में रहीं ममता बनर्जी के नेतृत्व में आयोजित एक रैली के दौरान कथित रूप से पुलिस की गोलीबारी में मारे गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता गौरनगर में एकत्र हुए थे।

कैलाशहर पुलिस थाने के प्रभारी पार्थ मुंडा ने कहा, “कोविड नियमों का उल्लंघन करने और अवैध रूप से एकत्र होने पर 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।” उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अस्थायी तौर पर जेल में रखा गया था। उन्होंने कहा, “सभी को लगभग तीन घंटे बाद छोड़ दिया गया।”

हालांकि, सिन्हा ने दावा किया कि उनके और तृणमूल कांग्रेस की उनाकोटी जिला इकाई के अध्यक्ष अन्जान चक्रवर्ती समेत पार्टी के 82 कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया गया।

सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जब मैं पार्टी का झंडा फहरा रहा था तब पुलिस ने पार्टी के 82 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool workers arrested for violating covid protocol released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे