कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल सुष्मिता देव को संसद भेजेगी सीएम ममता बनर्जी, राज्यसभा के लिए नामांकित किया

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 14, 2021 04:55 PM2021-09-14T16:55:55+5:302021-09-14T17:38:17+5:30

असम से कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। देव कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और उसकी महिला शाखा की प्रमुख थीं।

Trinamool Congress nominates Sushmita Dev to Rajya Sabha congress cm mamata | कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल सुष्मिता देव को संसद भेजेगी सीएम ममता बनर्जी, राज्यसभा के लिए नामांकित किया

असम और त्रिपुरा में पार्टी के कामकाज की देखभाल का काम सौंपा गया है।

Highlights देव 2019 के लोकसभा चुनावों में सिलचर सीट पर भाजपा के राजदीप राय से हार गई थीं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में मुलाकात की थीं।

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस में शामिल पूर्व कांग्रेस नेता सुष्मिता देव को राज्यसभा सीट के लिए नामांकित किया गया है। मंगलवार को पार्टी ने ट्टीट कर जानकारी दी। 

पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘हमें सुष्मिता देव को संसद के ऊपरी सदन के लिए नामांकित करके अत्यधिक खुशी हो रही है। ममता बनर्जी के महिलाओं को सशक्त करने तथा राजनीति में उनकी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की दूरदृष्टि से हमारे समाज को और अधिक हासिल करने में मदद मिलेगी।’’

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक और उसकी महिला शाखा की प्रमुख रही देव पिछले महीने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल हुई थीं। उन्हें असम और त्रिपुरा में पार्टी का कामकाज देखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

पूर्व कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने पहले कहा था कि उनका तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना "बिना शर्त" है और वह पार्टी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उन्हें दी गई कोई भी जिम्मेदारी लेगी। उन्हें असम और त्रिपुरा में पार्टी के कामकाज की देखभाल का काम सौंपा गया है।

देव ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने टीएमसी में शामिल होने के लिए अपनी विचारधारा से समझौता किया है। टीएमसी में मेरा शामिल होना बिना शर्त है और ममता बनर्जी द्वारा मुझे दी गई कोई भी जिम्मेदारी मैं लूंगी।" देव अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के प्रमुख थीं।

Web Title: Trinamool Congress nominates Sushmita Dev to Rajya Sabha congress cm mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे