पश्चिम बंगाल के पू्र्व वर्धमान में तृणमूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या, पूछताछ जारी

By भाषा | Published: December 8, 2019 05:49 AM2019-12-08T05:49:00+5:302019-12-08T05:49:00+5:30

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ध्रुव दास ने कहा कि अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है? "शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।"

Trinamool Congress leader shot dead in East Bardhaman, West Bengal | पश्चिम बंगाल के पू्र्व वर्धमान में तृणमूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या, पूछताछ जारी

पश्चिम बंगाल के पू्र्व वर्धमान में तृणमूल कांग्रेस के नेता की गोली मारकर हत्या, पूछताछ जारी

Highlightsअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ध्रुव दास ने कहा कि अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है? "शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।"उन्होंने कहा कि मलिक को कालना अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें कोलकाता में एक अस्पताल भेज दिया गया।

 पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की पार्टी कार्यालय से घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कालना संख्या-1 पंचायत समिति के कोषाध्यक्ष इंसान मलिक शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे दोपहिया वाहन से राजखारा गांव में अपने घर लौट रहे थे।

इस दौरान उन्हें पीछे से गोली मारी गई। पुलिस ने कहा कि गोली मलिक की कमर के नीचे लगी। उन्होंने कहा कि मलिक को कालना अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें कोलकाता में एक अस्पताल भेज दिया गया। यहां से लगभग 100 किलोमीटर दूर कोलकाता ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

सूत्रों ने कहा कि हत्या को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ध्रुव दास ने कहा कि अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है? "शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।"

Web Title: Trinamool Congress leader shot dead in East Bardhaman, West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TMCटीएमसी