मध्यप्रदेश : सड़क नहीं होने पर कपड़े में बांधकर गर्भवती महिला को ले जाया गया अस्पताल, ग्रामीणों को 8 किलोमीटर चलना पड़ा पैदल

By दीप्ती कुमारी | Published: July 25, 2021 02:34 PM2021-07-25T14:34:29+5:302021-07-25T14:45:41+5:30

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को कपड़े के स्ट्रेचर पर लेकर जाना पड़ा । सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है ।

tribal woman in labour carried on cloth sling for 8 km due to lack of roads in mp barwani | मध्यप्रदेश : सड़क नहीं होने पर कपड़े में बांधकर गर्भवती महिला को ले जाया गया अस्पताल, ग्रामीणों को 8 किलोमीटर चलना पड़ा पैदल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजंगल इलाके में सड़क के अभाव में गर्भवती महिला को पैदल ले जाना पड़ा ग्रामीणों ने कपड़े के स्ट्रेचर पर महिला को मुख्य सड़क तक पहुंचाया महिला ने एक स्वास्थ्य बच्ची को अस्पताल में जन्म दिया

भोपाल : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक गर्भवती आदिवासी महिला को उसके गांव को अस्पताल से जोड़ने वाली सड़क के अभाव में आठ किलोमीटर तक एक छड़ी से लटके कपड़े के स्लिंग पर एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ा । इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । 

8 किमी तक पैदल ले जाया गया गर्भवती महिला को 

दरअसल सुनीता नाम की 20 वर्षीय गर्भवती महिला को गुरूवार की शाम राजपुरा गांव स्थित अपने घर में प्रसव पीड़ा हुई । उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्पताल ले जाना था लेकिन गांव के निकटतम अस्पताल से जोड़ने वाली सड़क के अभाव में  यह संभव नहीं हो सका । गांव से अस्पताल की दूरी 20 किलोमीटर है । अब सड़क के अभाव में महिला को कपड़े से बने एक स्ट्रेचर को छड़ी के सहारे 8 किमी तक पैदल मुख्य सड़क तक पहुंचा गया, जहां एम्बुलेंस की मदद से उसे पनसेमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया । वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीणों द्वारा रास्ते में जमा कीचड़ को फावड़े की मदद से समतल किया जा रहा है । 

शुक्रवार को महिला ने पनसेमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को जन्म दिया । डॉ अरविंद किराडे ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्हें प्रसव के दौरान कुछ जटिलताएं थीं लेकिन शुक्रवार करीब सुबह 4 बजे लगभग उसने 2.7 किलोग्राम के बच्चे को जन्म दिया । 

लंबे समय से सड़क निर्माण की कर रहे हैं मांग

राजपुरा गांव के निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं को वर्षों से इस मुद्दे को लेकर याचिकाएं दी गई है लेकिन अब तक किसी सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की है । पनसेलम के एसडीएम एसएस मुजाल्दा ने बताया कि राजपुरा में सड़क बनाने के लिए वन विभाग के एनओसी की आवश्यकता है क्योंकि यह वन क्षेत्र में  स्थित है । एसडीएम ने कहा कि वह इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे । 
 

Web Title: tribal woman in labour carried on cloth sling for 8 km due to lack of roads in mp barwani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे