राजस्थान के परिवहन मंत्री साइकिल चलाकर पहुंचे विधानसभा, ये बताया कारण

By रामदीप मिश्रा | Published: January 19, 2019 05:32 AM2019-01-19T05:32:20+5:302019-01-19T05:32:20+5:30

मंत्री खाचरियावास शुक्रवार को अपने आवास से स्वयं साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने का आनन्द ही कुछ और है, 22 गोदाम पुलिया को जब उन्होंने साइकिल चलाकर पार किया तो अनुभव हुआ कि यह दमखम वालों का ही काम है। 

Transport Minister of Rajasthan reached the assembly by cycle | राजस्थान के परिवहन मंत्री साइकिल चलाकर पहुंचे विधानसभा, ये बताया कारण

राजस्थान के परिवहन मंत्री साइकिल चलाकर पहुंचे विधानसभा, ये बताया कारण

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि हर व्यक्ति सप्ताह में एक दिन देश और अपने स्वास्थ्य के लिए साइकिल का उपयोग करे तो जयपुर जैसे शहरों में ट्रेफिक की भीड़भाड़, पर्यावरण प्रदूषण और पेट्रोल-डीजल की मंहगाई जैसी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। 

मंत्री खाचरियावास शुक्रवार को अपने आवास से स्वयं साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने का आनन्द ही कुछ और है, 22 गोदाम पुलिया को जब उन्होंने साइकिल चलाकर पार किया तो अनुभव हुआ कि यह दमखम वालों का ही काम है। 

मंत्री खाचरियावास ने सप्ताह में एक दिन साइकिल से कार्यालय पहुंचने की नई मुहिम शुरू की है। उन्होंने करीब एक माह पूर्व साइकिल से सचिवालय पहुंचकर पर्यावरण एवं स्वयं के स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया था। उनका अनुकरण करते हुए कई लोगों ने साइकिलें खरीदकर उसका उपयोग शुरू कर दिया है। 

उन्होंने विधानसभा पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि सप्ताह में एक दिन सचिवालय या सदन चलने पर विधानसभा साइकिल से आएंगे। आगे एक दिवस पैदल और एक दिन मोटरसाइकिल पर भी आने की उनकी योजना है। 

खाचरिचास ने कहा कि जब पेट्रोल-डीजल पर 85 प्रतिशत टेक्स हो, गैस महंगी हो, वाहनों से प्रदूषण की समस्या का खतरा हो और पर्यावरण बचाने की बात हो तो सभी को केवल बात करने, जुमलों और नारों से आगे बढ़कर इन समस्याओं के समाधान में सहयोग करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि जब बड़ी से बड़ी गाड़ियां खरीदने और दिखावे की होड़ लगी हो, तो सभी जिम्मेदार व्यक्तियों, बडे़ बिजनेसमैन, अधिकारी-कर्मचारी, बडे़ लीडर्स को भी कम से कम सप्ताह में एक दिन साइकिल को अपनाकर सकारात्मक संदेश देना चाहिए। आने वाले समय में वे शहर की सड़कों पर, चाय की थडियों पर, चर्चा करते नजर आएंगे और जनता की समस्याओं का समाधान जनता की चौपाल से शुरू होगा। 

Web Title: Transport Minister of Rajasthan reached the assembly by cycle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे