तमिलनाडु में चलती ट्रेन में ब्रेक शू में रगड़ की वजह से आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: January 17, 2021 11:49 PM2021-01-17T23:49:57+5:302021-01-17T23:49:57+5:30

Train running in Tamil Nadu caught fire due to rubbing in brake shoe, no casualties | तमिलनाडु में चलती ट्रेन में ब्रेक शू में रगड़ की वजह से आग लगी, कोई हताहत नहीं

तमिलनाडु में चलती ट्रेन में ब्रेक शू में रगड़ की वजह से आग लगी, कोई हताहत नहीं

तिरूनेलवेली, 17 जनवरी तमिलनाडु में तिरुनेलवेली के पास चलती ट्रेन में ब्रेक शू में रगड़ लगने से पहियों के पास रविवार को मामूली आग लग गई। इस आग को ट्रेन रोककर बुझा दिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि विशेष ट्रेन दक्षिणी तमिलनाडु में नागरकोविल से चेन्नई जा रही थी। रास्ते में कुछ यात्रियों ने एक कोच से आग और धुआं निकालता देखा तथा शोर मचाया।

उन्होंने बताया कि गार्ड ने भी धुआं निकलता देख लिया था और उसने ट्रेन को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए।

अधिकारियों ने बताया कि रेलगाड़ी को रोका गया और पाया गया कि आग एक पहिये के आसपास लगी है और यह ब्रेक शू में रगड़ की वजह से लगी है।

उन्होंने बताया कि इंजन में मौजूद अग्निशामक से आग को बुझा दिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Train running in Tamil Nadu caught fire due to rubbing in brake shoe, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे