अमृतसर: दशहरा पर रावण दहन देखने गई भीड़ पर चढ़ी ट्रेन, 52 लोगों के मारे जाने की आशंका

By पल्लवी कुमारी | Published: October 19, 2018 07:52 PM2018-10-19T19:52:20+5:302018-10-19T20:15:33+5:30

घटना पंजाब अमृतसर के चोड़ा बाजार फाटक की है। रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटरी पर बैठकर रावण दहन देख रही भीड़ जब ट्रेन को आते देख भागी तो दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपटे में आ गयी।

train accident in Amritsar,around 15-20 peopel dead, know all update | अमृतसर: दशहरा पर रावण दहन देखने गई भीड़ पर चढ़ी ट्रेन, 52 लोगों के मारे जाने की आशंका

अमृतसर: दशहरा पर रावण दहन देखने गई भीड़ पर चढ़ी ट्रेन, 52 लोगों के मारे जाने की आशंका

पंजाब के अमृतसर के चोड़ा बाजार फाटक पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। खबरों के मुताबिक इस हादसे में 52 लोगों के मौत की आशंका है। सैकड़ों लोगों के घायल होने की सूचना है। अमृतसर के चोड़ा बाजार फाटक पर लोग दशहरा पर्व के दौरान रावण दहन देखने के लिए पहुंचे थे। रावण दहन के वक्त ट्रेन आते देख वहां अचानक भगदड़ मच गई और हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन पठानकोट से अमृतसर जा रही थी।  घटना के बाद पुलिस, जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंची है। 

पुलिस के मुताबिक, घटना में 52 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है। घायलों को जल्दी अस्पताल ले जाया जा रहा है। शवों को उठाने का काम भी जारी है।


कैसे हुआ ट्रेन हादसा 

अमृतसर के चोड़ा बाजार फाटक रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वहां हजारों लोगों की भीड़ थी। तभी पटाखों की आवाज आई तो लोग भागने लगे और उन्हें आ रही है ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। इस दौरान ट्रेन की आई और हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटरी पर बैठकर रावण दहन देख रही भीड़ जब ट्रेन को आते देख भागी तो दूसरी तरफ से आ रही डीएमयू ट्रेन नंबर 74943 की चपटे में आ गयी। जानकारी के मुताबिक, जिस जगह दशहरा मेला चल रहा था, वहां से करीब 25 मीटर दूरी पर ही रेलवे ट्रैक है। 

 


नवजोत सिंह सिद्धू केचुनावी क्षेत्र में हादसा

ताजा जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या में बढोत्तरी हो सकती है। एबीपी न्यूज के मुताबिक, इस दशहरा आयोजन में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी मौजूद थीं। जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वो नवजोत सिंह सिद्धू का चुनावी क्षेत्र बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों में गुस्सा 

मीडिया से बात करने वाले स्थानीय लोगों और पीड़ितों ने अभी तक किसी भी राजनेता के मौके पर न पहुंचने की शिकायत की है। लोग इस बात से काफी गुस्सा में हैं कि कोई अधिकारी अभी तक घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक दशहरा उत्सव के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से यह एक्सीडेंट हुआ है। 


देखें लाइव वीडियो 



 

Web Title: train accident in Amritsar,around 15-20 peopel dead, know all update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे