राजस्थान के पाली में ट्रैक्‍टर ट्रॉली और ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 20, 2022 08:05 AM2022-08-20T08:05:27+5:302022-08-20T08:12:37+5:30

इस घटना पर बोलते हुए सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि ट्रैक्‍टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा से पाली लौट रहे थे। इस दौरान यह टक्कर हुई और यह हादसा हुआ है।

Tractor trolley and trailer collide in Rajasthan Pali 6 pilgrims killed 20 injured pm modi condoles | राजस्थान के पाली में ट्रैक्‍टर ट्रॉली और ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsराजस्थान के पाली में एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा घायल भी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर पाली हादसे पर दुख जताया है।

जयपुर: राजस्‍थान के पाली जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ 20 से अधिक लोग घायल भी हो गए है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। 
बताया जा रहा है ट्राली में श्रद्धालु सवार थे और वे जब रामदेवरा से पाली लौट रहे थे तब यह घटना घटी है। इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने के लिए कामना की है। 

हादसे में श्रद्धालु की हुई है मौत

सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली व ट्रेलर की आपस में टक्‍कर हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रैक्‍टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा से पाली लौट रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 

पीएम मोदी ने इस घटना पर जताया दुख

इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ 
 

Web Title: Tractor trolley and trailer collide in Rajasthan Pali 6 pilgrims killed 20 injured pm modi condoles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे