वृन्दावन में जल्द बनेगा पर्यटन थाना, नगर निगम की चार एकड़ भूमि चिह्नित

By भाषा | Published: June 15, 2019 10:57 PM2019-06-15T22:57:18+5:302019-06-15T22:57:18+5:30

जमीन का मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘पुलिस मुख्यालय द्वारा मथुरा में पर्यटन थाना स्थापित करने का प्रस्ताव सात वर्ष पहले ही स्वीकृत कर लिया गया था किंतु तब से जमीन न मिल पाने के कारण थाने की स्थापना नहीं हो पा रही थी।

Tourism police station, four acres of municipal land will be soon made in Vrindavan | वृन्दावन में जल्द बनेगा पर्यटन थाना, नगर निगम की चार एकड़ भूमि चिह्नित

वृन्दावन में जल्द बनेगा पर्यटन थाना, नगर निगम की चार एकड़ भूमि चिह्नित

आगरा की तरह मथुरा में भी पर्यटन थाना स्थापित करने की योजना अब फलीभूत होती नजर आ रही है। पुलिस विभाग ने पिछले सात साल से थाने के लिए चल रही भूमि की खोज पूरी कर ली है। नगर निगम, वृन्दावन में पागल बाबा मंदिर के समीप संयुक्त चिकित्सालय के सामने की चार एकड़ भूमि देने के लिए तैयार हो गया है। इसके लिए राजस्व विभाग के कर्मियों ने स्थान चिह्नित कर उसकी नाप कर ली है।

जमीन का मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘पुलिस मुख्यालय द्वारा मथुरा में पर्यटन थाना स्थापित करने का प्रस्ताव सात वर्ष पहले ही स्वीकृत कर लिया गया था किंतु तब से जमीन न मिल पाने के कारण थाने की स्थापना नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब जमीन का इंतजाम हो गया है और वह भी वृन्दावन में। वृन्दावन में ही सबसे ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटकों का आना होता है और उन्हीं की सुविधा के लिए इस थाने की स्थापना की जा रही है।’

उन्होंने बताया, ‘‘शुक्रवार को नगर निगम की इस भूमि को कानूनगो बांकेबिहारी जायस एवं लेखपाल ओमप्रकाश पटेल के साथ मुआयना कर नगर निगम चार एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। अब उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर उनकी सहमति ली जानी है। उसके बाद जमीन हस्तांतरण की कार्यवाही होगी।’’ थाने की स्थापना होने के बाद यहां केवल पर्यटकों से संबंधित मामले दर्ज किए जाएंगे और उन पर विशेष ध्यान देकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। 

Web Title: Tourism police station, four acres of municipal land will be soon made in Vrindavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे