Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में किए गए हैं 1.15 लाख से ज्यादा टेस्ट, अब तक की जा चुकी है 28.24 लाख जांच

By सुमित राय | Published: May 23, 2020 10:31 AM2020-05-23T10:31:27+5:302020-05-23T10:41:30+5:30

देश में पिछले 24 घंटे में 1.15 लाख से ज्यादा टेस किए गए है और अब तक 28.24 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।

Total number of samples tested is 2834798, number of samples tested in 24 hours is 115364, says ICMR | Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में किए गए हैं 1.15 लाख से ज्यादा टेस्ट, अब तक की जा चुकी है 28.24 लाख जांच

Covid-19: भारत में अब तक 28.24 लाख से ज्यादा जांच की जा चुकी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआईसीएमआर ने बताया कि अब तक देश में 28.24 लाख से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.15 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए है।देश में कोरोना वायरस से 1 लाख 25 हजार 101 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 1.25 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1.15 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए है और अब तक 28.24 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल 28 लाख 34 हजार 798 लोगों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 15 हजार 364 टेस्ट किए गए हैं।

देशभर में 1.25 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 1 लाख 25 हजार 101 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3720 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं और 51783 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोरोना के 69597 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 44 हजार से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 44582 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से 1517 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि 12583 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Total number of samples tested is 2834798, number of samples tested in 24 hours is 115364, says ICMR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे