Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 918, अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत

By अनुराग आनंद | Published: March 28, 2020 07:05 PM2020-03-28T19:05:05+5:302020-03-28T19:05:05+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां इस बीमारी के अत्यधिक मामले सामने आए हैं।

Total number of #Coronavirus positive cases rises to 918 (including foreign nationals, 80 people cured/discharged/migrated, 19 deaths): Ministry of Health and Family Welfare | Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 918, अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 मामलों की बेहतर देखरेख के लिये एम्स में चौबीसों घंटे चालू रहने वाली राष्ट्रीय टेली-मेडिसीन सुविधा शुरू की।अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के जिन मरीजों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा दी गई, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण में कमी देखी गई।

नई दिल्लीः देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से शुक्रवार से दो मौत सहित 149 नये मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 918  हो गई। अभी तक 19 संक्रमितों की मौत हो गई है। यही नहीं 80 संक्रमितों को इलाज के बाद ठीक कर उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां इस बीमारी के अत्यधिक मामले सामने आए हैं।

साथ ही राज्यों के साथ, संक्रमित व्यक्तियों के संपर्कों का पता लगाने, सामुदायिक निगरानी और इस बीमारी की रोकथाम की रणनीति के कड़ाई से कार्यान्वयन के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर राज्य में कोविड-19 के लिए अस्पतालों की स्थापना पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि देश भर में डॉक्टरों को कोविड-19 रोगियों की देखभाल के बारे में दिल्ली स्थित एम्स की मदद से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

संयुक्त सचिव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 मामलों की बेहतर देखरेख के लिये एम्स में चौबीसों घंटे चालू रहने वाली राष्ट्रीय टेली-मेडिसीन सुविधा शुरू की। आईसीएमआर में महामारी एवं संचारी रोग विभाग (एपीडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीजेज डिपार्टमेंट) के प्रमुख रमण आर अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के जिन मरीजों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा दी गई, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण में कमी देखी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए कोशिशें तेज कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आपसी मेलजोल से दूर रहना और लॉकडाउन की अहम भूमिका हो सकती है। 

Web Title: Total number of #Coronavirus positive cases rises to 918 (including foreign nationals, 80 people cured/discharged/migrated, 19 deaths): Ministry of Health and Family Welfare

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे