Corona: दिल्ली के 20 इलाकों को किया गया पूरी तरह सील, किसी को भी नहीं होगी इन एरिया में प्रवेश या बाहर निकलने की अनुमति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2020 08:55 PM2020-04-08T20:55:38+5:302020-04-08T21:05:13+5:30

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि 20 ऐसे इलाके हैं, जिनकों को सील किया गया है और वहां से लोगों का निकलना और किसी का वहां जाना मना है।

Total 20 hotspots have been identified in Delhi, says Deputy CM Manish Sisodia | Corona: दिल्ली के 20 इलाकों को किया गया पूरी तरह सील, किसी को भी नहीं होगी इन एरिया में प्रवेश या बाहर निकलने की अनुमति

मनीष सिसोदिया ने बताया कि 20 हॉटस्पॉट को चिह्नित कर सील किया गया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsदिल्ली सरकार ने 20 इलाकों की पहचान कर उन्हें सील करने का फैसला किया है।सदर एरिया में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के बाद दिल्ली सरकार ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ा कदम उठाया है और दिल्ली के 20 इलाकों की पहचान कर उन्हें सील करने का फैसला किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि 20 हॉटस्पॉट को चिह्नित कर सील किया गया है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया, 'सदर एरिया में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसलिए इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में कुल 20 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं और सील किया गया है। इन क्षेत्रों से किसी को भी प्रवेश या बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

मनीष सिसोदिया ने बताया, 'बाहर जाने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है और नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मास्क पहनना को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'चेहरे के मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि किसी के भी घर से बाहर निकलने के लिए चेहरे के मास्क अनिवार्य होंगे। क्लॉथ मास्क भी योग्य होगा।'

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 576 केस अब सामने आ चुके हैं, जबकि 9 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया है और 149 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Total 20 hotspots have been identified in Delhi, says Deputy CM Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे