Top News: आज नवरात्रि का पहला दिन, IPL में राजस्थान के सामने होगी बैंगलोर की कड़ी चुनौती, पढ़ें बड़ी खबरें

By स्वाति सिंह | Published: October 17, 2020 06:37 AM2020-10-17T06:37:47+5:302020-10-17T06:37:47+5:30

आज से यानी 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। इन नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है।

Top News: Today, the first day of Navratri, Bangalore will face a tough challenge in the IPL, Hedlines here | Top News: आज नवरात्रि का पहला दिन, IPL में राजस्थान के सामने होगी बैंगलोर की कड़ी चुनौती, पढ़ें बड़ी खबरें

IPL में राजस्थान के खिलाफ आरसीबी को बनानी होगी मजबूत रणनीति

Highlightsयूपी: फिरोजाबाद में बीजेपी नेता की हत्याकोलकाता की पांच मंजिला इमारत में लगी आग


यूपी: फिरोजाबाद में बीजेपी नेता की हत्या

यूपी के फिरोजाबाद में तीन अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) नेता डीके गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी है। डीके गुप्ता बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष थे। अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेरकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिसमें उनकी जान चली गई। जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वारदात शनिवार रात की बताई गई है। बीजेपी नेता की इस तरह से की गई निर्मम हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए लोगों ने सड़क पर निकलकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं।  

आज नवरात्रि का पहला दिन

आज से यानी 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। इन नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि में रंगों का भी विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि इन नौ दिनों के नौ रंग माता दुर्गा के हर एक रूप को समर्पित होते हैं। इस बार यह नवरात्रि 17 अक्टूबर से आरम्भ हो रही है और इसका समापन 24 अक्टूबर को होगा। शारदीय नवरात्र इस साल 8 दिन के ही होंगे। इसके बाद 25 अक्टूबर को दशहरा यानी विजय दशमी मनाई जाएगी।

कोलकाता की पांच मंजिला इमारत में लगी आग

कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में शुक्रवार रात पांच मंजिला एक आवासीय इमारत में लगी आग की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि इमारत से सभी लोगों को निकाल लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में 12 वर्षीय एक बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़के ने डर की वजह से इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने कुछ मिनटों के बाद दम तोड़ दिया। एक महिला का शव इमारत के बाथरूम से मिला है। इमारत में रहने वाले दो लोग भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ 


IPL में राजस्थान के खिलाफ आरसीबी को बनानी होगी मजबूत रणनीति

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने कुछ गलत फैसलों के कारण हार झेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सही रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। विराट कोहली की अगुवाई वाले आरसीबी ने अब तक अपने आलराउंड प्रदर्शन से आठ में से पांच मैच जीते हैं लेकिन किंग्स इलेवन के खिलाफ गुरुवार को आठ विकेट से हार के दौरान उसने कुछ गलतियां की जो उसे आखिर में भारी पड़ी। दूसरी तरफ रॉयल्स शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी से जूझ रहा है तथा उसने अभी तक आठ में से जो तीन मैच जीते हैं उनमें निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। रॉयल्स अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।

केकेआर को आठ विकेट से हराकर मुंबई ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

क्विंटन डिकॉक (नाबाद 78) और कप्तान रोहित शर्मा (35) की आक्रामक शुरुआत और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराया। डिकॉक ने 44 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाये। टूर्नामेंट में यह मुंबई की लगातार पांचवीं जीत है जिससे टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी है। आठ मैचों में छह जीत के साथ टीम के नाम 12 अंक है। इतने ही मैच में केकेआर आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाये। मुंबई ने इस लक्ष्य को 16।5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

Web Title: Top News: Today, the first day of Navratri, Bangalore will face a tough challenge in the IPL, Hedlines here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे