Top News: हाथरस मामले की जांच पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला, पढ़ें आज किन खबरों पर रहेगी दिनभर नजर

By विनीत कुमार | Published: October 27, 2020 07:21 AM2020-10-27T07:21:25+5:302020-10-27T07:21:25+5:30

Top News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से वर्चुअल संवाद करेंगे। वे 'पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि स्कीम' के लाभार्थियों से बात करेंगे। आईपीएल में आज हैदराबाद और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाना है।

top news to watch 27 october 2020 updates national international sports and business | Top News: हाथरस मामले की जांच पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला, पढ़ें आज किन खबरों पर रहेगी दिनभर नजर

27 अक्टूबर: हाथरस मामले की जांच पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला, बड़ी खबरें

Highlightsआर्मी कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे संबोधितIPL में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, हाथरस मामले की जांच के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का आएगा फैसला

हाथरस मामले की जांच पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के साथ रेप और फिर उसकी मौत की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला सुना सकता है। कोर्ट दरअसल उस याचिका पर फैसला सुनाएगा जिसमें इस घटना की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की गई है। याचिका में मांग की गई है कि इस एसआईटी में सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा और रिटायर्ड जजों को शामिल किया जाए। इस याचिका में मामले को दिल्ली स्थानांतरित कराने का भी अनुरोध किया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे यूपी के स्ट्रीट वेंडर्स से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल ‘पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि स्कीम’ के तहत उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुङेंगे। केंद्र सरकार ने कोविड–19 से प्रभावित हुये पटरी दुकानदारों और फेरीवालों को अपनी आजीविका को फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए पिछली एक जून को ‘पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना’ शुरू की थी। इस योजना के तहत तीन लाख वेंडर्स को कर्ज दिया जाएगा।

आर्मी कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आर्मी कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। दिल्ली में कमांडर लेवल का द्विवर्षीय सम्मेलन 26-29 अक्टूबर के बीच आयोजित हो रहा है। इसमें भारतीय सेना से संबंधित महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं। इस सम्मेलन में आर्मी के सीनियर अफसर मसलन सेनाध्यक्ष, भारतीय सेना के सभी कमांडर्स, सेना मुख्यालय के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर्स (पीएसओ) और अन्य अफसर भी शिरकत कर रहे हैं।

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला

आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों से 14 अंक हैं। टीम इस सीजन में 8वीं जीत के साथ प्लेऑप में अपना स्थान सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी। प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर अभी काबिज दिल्ली के ये सीजन बेहज शानदार रहा है। वहीं हैदराबाद के 11 मैचों से 8 अंक हैं। टीम फिलहाल प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर है।

सतर्कता, भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सतर्कता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सीबीआई द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का विषय ‘‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’’ रखा गया है। तीन दिनों तक चलने वाला यह सम्मेलन “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के साथ-साथ हो रहा है। पीएम मोदी शाम 4.45 बजे अपना संबोधन देंगे। 

Web Title: top news to watch 27 october 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे