Top News: पश्चिम बंगाल के लिए पीएम मोदी आज दुर्गा पूजा पर देंगे 'शुभेच्छा संदेश', इन बड़ी खबरें पर भी होगी नजर

By विनीत कुमार | Published: October 22, 2020 07:07 AM2020-10-22T07:07:09+5:302020-10-22T07:07:09+5:30

Top News: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के लोगों को दूर्गा पूजा की शुरुआत के मौके पर संबोधित करेंगे।

top news to watch 22 october 2020 updates national international sports and business | Top News: पश्चिम बंगाल के लिए पीएम मोदी आज दुर्गा पूजा पर देंगे 'शुभेच्छा संदेश', इन बड़ी खबरें पर भी होगी नजर

22 अक्टूबर: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Highlightsअमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच आखिरी डिबेट, 3 नवंबर को है वोटिंगएमजे अकबर बनाम प्रिया रमानी मानहानि केस में आ सकता है आज अहम फैसला

पीएम नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल के लिए संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के लोगों को दूर्गा पूजा की शुरुआत के मौके पर संबोधित करेंगे। वे एक विशेष शुभेच्छा संदेश जारी करेंगे, जिसके सीधे प्रसारण के लिए बीजेपी ने राज्य की सभी 294 विधानसभा सीटों पर व्यापक तैयारियां की हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोपहर 12 बजे राज्य में दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत के मौके पर लोगों को ‘‘पूजोर शुभेच्छा’’ (पूजा की शुभेच्छा) कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री संदेश देंगे। बंगाल में षष्ठी से दुर्गा पूजा की शुरुआत होती है। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच आखिरी डिबेट

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच दूसरी और अंतिम बहस होगी। ये बहस टेनेसी के नैशविले में बेलमोंट विश्वविद्यालय में होने वाली है। अंतिम बहस के लिएनए नियमों की घोषणा की गई है। इनके तहत प्रतिद्वंद्वी वक्ताओं के माइक्रोफोन दो मिनट के लिए बंद कर दिए जाएंगे ताकि अपना पक्ष रखने जा रहा उम्मीदवार अपनी बात की शुरुआत निर्बाध तरीके से कर सके।

एमजे अकबर बनाम प्रिया रमानी मानहानि केस में फैसला

दिल्ली की एक अदालत आज पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में अहम फैसला सुना सकती है। कोर्ट ये आदेश सुनाएगी कि आपराधिक मानहानि की शिकायत अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) की अदालत से किसी अन्य न्यायाधीश के पास स्थानांतरित किया जाए या नहीं। बता दें कि अकबर ने मार्च 2018 में रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। रमानी ने ‘‘मी टू’’ आंदोलन के बीच 2018 में अकबर पर करीब 20 साल पहले यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। अकबर ने 17 अक्टूबर, 2018 को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। 

IPL: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला

आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे। ये इस सीजन का 40वां मैच होगा और दुबई में खेला जाएगा। राजस्थान टीम के 10 मैचों में अभी 8 अंक हैं। वहीं सनराइजर्स ने 9 मैच खेले हैं और उसके 6 अंक हैं। दोनों टीमों के सामने अंतिम 4 में पहुंचने की चुनौती है।

देश में घट रहे कोरोना के मामले

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 76 लाख के पार हो गए हैं। इसमें 64 प्रतिशत एक्टिव केस सिर्फ 6 राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और बंगाल से हैं। इनमें भी 50 फीसदी महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में हैं। अच्छी बात ये है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। एक्टिव मामलों की संख्या साढ़े सात लाख से कम हो चुकी है। पिछले करीब डेढ़ महीने में एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब 2 लाख से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है।

Web Title: top news to watch 22 october 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे