Top News: आज आएंगे NEET-UG के नतीजे, IPL में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला

By विनीत कुमार | Published: October 16, 2020 07:42 AM2020-10-16T07:42:39+5:302020-10-16T07:42:39+5:30

कश्मीर से संबंधित पार्टियों के गठबंधन की घोषणा के बाद आज बीजेपी ने भी अहम बैठक बुलाई है। वहीं आज NEET के परिणामों की भी घोषणा शाम 4 बजे की जा सकती है।

top news to watch 16 october 2020 updates national international sports and business | Top News: आज आएंगे NEET-UG के नतीजे, IPL में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला

16 अक्टूबर: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

HighlightsNEET-UG के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज जारी करेगी, रिजल्ट शाम 4 बजे आ सकते हैंअयोध्या में रामलीला के लिए आज पहुंचेंगे कई बॉलीवुड कलाकार, हाथरस मामले में CBI की जांच जारी

जम्मू-कश्मीर पर बीजेपी की आज अहम बैठक

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सहित नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर में अन्य पार्टियों के एक साथ आने के बाद बदले हालात के बीच बीजेपी की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने पार्टी की आपात बैठक आज बुलाई है। बीजेपी की यह आपात बैठक केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीर से संबंधित पार्टियों के गठबंधन की घोषणा के बाद बुलाई गई है। इस बैठक में कुछ सामाजिक और धार्मिक संगठनों के नेताओं को भी बुलाया गया है। बीजेपी की कोशिश कश्मीर गठबंधन की ताकत को जवाब देने की होगी।

NEET-UG के नतीजे आज

हाल में हुए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम की घोषणा आज की जाएगी। कोविड-19 महामारी के बीच 13 सितम्बर को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी। इस वर्ष 11 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में यह परीक्षा कराई गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 77 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी में, लगभग 12 प्रतिशत ने हिंदी में और 11 प्रतिशत ने अन्य भाषाओं में परीक्षा दी। इससे पहले महामारी के कारण दो बार परीक्षा को स्थगित किया गया था। 

हाथरस मामला: CBI की जांच जारी

हाथरस में मौजूद सीबीआई टीम की जांच जारी है। आज इस मामले में सीबीआई कुछ और लोगों से पूछताछ कर सकती है। इससे पहले कल सीबीआई आरोपियों के घर पहुंची थी और परिवार वालों से पूछताछ की थी। सीबीआई टीम इससे पहले दलित समुदाय की युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्‍कार और हत्या के मामले में वारदात का नाट्य रूपांतरण करने के साथ—साथ मृतका के भाई और पिता से भी लम्बी पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई टीम गांव वालों से भी पूछताछ कर रही है।

IPL 2020:  मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला

आईपीएल-2020 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स अबु धाबी में आमने-सामने होंगे। टॉस शाम सात बजे और मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा। मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में अभी 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर है। टीम ने 7 मैचों में 4 जीत हासिल किए हैं और उसके 8 अंक हैं। किंग्स इलेवन पंजाब प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है। उसके चार अंक हैं।

अयोध्या: रामलीला के लिए आज पहुंचेंगे बॉलीवुड कलाकार

नवरात्रि के मौके पर कल से शुरू हो रहे रामलीला में हिस्सा लेने के लिए कई बॉलीवुड कलाकार आज अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या में 17 अक्टूबर से रामलीला की शुरुआत हो रही है। इसे 17 से 25 अक्टूबर के बीच विभिन्न सेटेलाइट चैनलों तथा यूट्यूब पर देखा जा सकेगा। रामलीला का मंचन अयोध्या में सरयू नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण किले में होगा। इस रामलीला की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर रख रहे हैं। कोविड के कारण हालांकि दर्शक नहीं आ सकेंगे। रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा।

Web Title: top news to watch 16 october 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे