TOP NEWS- महाराष्ट्र में राजनीति घटनाक्रम, मुख्यमंत्री के तौर पर फड़नवीस की वापसी, अजित पवार बने उपमुख्यमंत्री

By भाषा | Published: November 23, 2019 02:52 PM2019-11-23T14:52:10+5:302019-11-23T14:52:10+5:30

शपथ लेने के मद्देनजर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि भाजपा का समर्थन करने वाले पार्टी विधायकों को पता होना चाहिए कि उनके इस कदम पर दल बदल विरोधी कानून लागू होगा।

TOP NEWS- Political developments in Maharashtra, Fadnavis returns as Chief Minister, Ajit Pawar becomes Deputy Chief Minister | TOP NEWS- महाराष्ट्र में राजनीति घटनाक्रम, मुख्यमंत्री के तौर पर फड़नवीस की वापसी, अजित पवार बने उपमुख्यमंत्री

ऋषभ पंत और शुभमन गिल को टेस्ट टीम से रिलीज करने का फैसला किया है।

Highlightsछात्रों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर उतर आए।मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने घाना के पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन चार्ल्स अडामू को हराकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की।

भाषा की विभिन्न फाइलों से शनिवार को अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

राकांपा नेता अजित पवार के सहयोग से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस की शनिवार को वापसी हो गयी। वहीं, अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के बीच भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के मद्देनजर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि भाजपा का समर्थन करने वाले पार्टी विधायकों को पता होना चाहिए कि उनके इस कदम पर दल बदल विरोधी कानून लागू होगा।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास की फीस बढ़ाने का विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर उतर आए।

कोलंबिया में सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बाद लगाये गये कर्फ्यू और सामाजिक नीति पर राष्ट्रपति इवान ड्यूक के ‘‘राष्ट्रीय संवाद’’ के वादे को दरकिनार करते हुए प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को ड्यूक के आवास पर पथराव किया। इन प्रदर्शनों में तीन लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हो गये हैं।

अमेरिका की एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ‘वन बेल्ट वन रोड’ (ओबीओआर) पहल को देखने के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की उदारता पर सवाल उठाने की वजहें हैं और उसने आरोप लगाया कि बीजिंग ने कर्ज देने के लिए कभी भी वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त पारदर्शी प्रक्रियाओं का समर्थन नहीं किया।

भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने घाना के पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन चार्ल्स अडामू को हराकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही पेशेवर सर्किट में उनका चार साल का अपराजेय अभियान कायम रहा।

भारतीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली एक दिवसीय सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट खेलने के लिये ऋषभ पंत और शुभमन गिल को टेस्ट टीम से रिलीज करने का फैसला किया है।

Web Title: TOP NEWS- Political developments in Maharashtra, Fadnavis returns as Chief Minister, Ajit Pawar becomes Deputy Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे