शीर्ष चुनाव अधिकारी ने बंगाल में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की, कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब बताया

By भाषा | Published: January 15, 2021 12:05 AM2021-01-15T00:05:05+5:302021-01-15T00:05:05+5:30

Top Election Officer reviews election preparations in Bengal, law and order situation worsens | शीर्ष चुनाव अधिकारी ने बंगाल में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की, कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब बताया

शीर्ष चुनाव अधिकारी ने बंगाल में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की, कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब बताया

कोलकाता,14 जनवरी उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों की बृहस्पतिवार को समीक्षा की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाई।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जैन ने यह स्पष्ट किया कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार की हिंसा हुई थी, वह ‘अस्वीकार्य’ है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि आयोग कर्तव्यों की उपेक्षा करते पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठा सकता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को हटा दिया जाएगा और आयोग विधानसभा चुनाव को एक चुनौती के रूप में देख रहा है तथा वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एच के द्विवेदी और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र ने बैठक में हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top Election Officer reviews election preparations in Bengal, law and order situation worsens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे