Top Afternoon News: विनिर्मित उत्पाद महंगे होने से अगस्त में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 0.16 प्रतिशत, पढ़ें दो बजे तक की बड़ी खबरें

By भाषा | Published: September 14, 2020 02:43 PM2020-09-14T14:43:47+5:302020-09-14T14:43:47+5:30

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 92,071 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई।

Top Afternoon News: Wholesale inflation rises to 0.16 percent in August as manufactured products become costlier, read big news till 2 pm Afternoonˌaftərˈno͞on Translations of afternoon Frequency दोपहर बाद afternoon Noun अपराह्न afternoon तीसरा पहर aftern | Top Afternoon News: विनिर्मित उत्पाद महंगे होने से अगस्त में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 0.16 प्रतिशत, पढ़ें दो बजे तक की बड़ी खबरें

Top Afternoon News: विनिर्मित उत्पाद महंगे होने से अगस्त में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 0.16 प्रतिशत, पढ़ें दो बजे तक की बड़ी खबरें

HighlightsPM मोदी ने सोमवार को विश्वास जताया कि संसद एक स्वर में यह संदेश देगी कि वह हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के साथ एकजुटता से खड़ी है विनिर्मित उत्पाद महंगे होने से अगस्त में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 0.16 प्रतिशत

नयी दिल्ली: भाषा की अलग अलग फाइलों से दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-

दिल्ली दि12 मोदी लीड संसद संसद देश के वीर जवानों के पीछे खड़ी है, यह मजबूत संदेश सदन देगा: मोदी नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विश्वास जताया कि संसद एक स्वर में यह संदेश देगी कि वह हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के साथ एकजुटता से खड़ी है और ऐसा करना संसद की विशेष जिम्मेदारी भी है।

अर्थ14 मुद्रास्फीति खाद्य, विनिर्मित उत्पाद महंगे होने से अगस्त में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 0.16 प्रतिशत पर नयी दिल्लीः खाद्य और विनिर्मित उत्पाद महंगे होने से अगस्त में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 0.16 प्रतिशत पर पहुंच गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

दि15 वायरस लीड मामले भारत में कोविड-19 के मामले 48 लाख के पार, मृतक संख्या 79,722 हुई नयी दिल्लीः भारत में एक दिन में कोविड-19 के 92,071 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दि14 वायरस राहुल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर राहुल का कटाक्ष: प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं नयी दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि में सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर के साथ व्यस्त हैं।’

संसद3 नजारा लोस लोकसभा: प्रधानमंत्री ने पहना नीला मास्क, कई सदस्यों के चेहरे पर था मधुबनी मास्क और फेस शील्ड नयी दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोमवार को संसद के मानसून सत्र का आगाज हुआ। लोकसभा की बैठक में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्री और सदस्य मास्क पहनकर पहुंचे और सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की।

संसद7 लोस लीड प्रश्नकाल प्रश्नकाल और गैर सरकारी कामकाज के निलंबन से जुड़े प्रस्ताव को लोकसभा की मंजूरी नयी दिल्लीः कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के विरोध के बीच सरकार ने संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल एवं गैर सरकारी कामकाज के निलंबन से जुड़ा प्रस्ताव सोमवार को लोकसभा में रखा जिसे निचले सदन ने मंजूरी प्रदान कर दी।

प्रादे25 राठिया निधन पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया की कोरोना संक्रमण के बाद मृत्यु रायगढ़ः कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री तथा चनेश राम राठिया का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद निधन हो गया है। वह 78 वर्ष के थे।

प्रादे9 कंगना मुंबई भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, लेकिन पीओके से शहर की तुलना 'बिल्कुल सही' थीः कंगना रनौत मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को कहा कि वह भारी मन से मुंबई छोड़ रही हैं, लेकिन जिस तरह से उन्हें 'भयभीत' किया गया, अपशब्द कहे गए और उनका घर तोड़ने की कोशिशें हुईं, उसे देखते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तुलना करना 'बिल्कुल सही' था।

वि7 जापान राजनीति योशिहिदे सुगा ने जापान के प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी का समर्थन हासिल किया तोक्योः योशिहिदे सुगा को सोमवार को जापान की सत्तारूढ़ पार्टी का नया नेता चुना गया और इस तरह उनके अब प्रधानमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

वि5 चीन अमेरिका सेना चीनी सेना ने अमेरिका को विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया बीजिंगः चीन के रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका को वैश्विक व्यवस्था और विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है। चीन की यह टिप्पणी उसकी सैन्य महत्वाकांक्षा को लेकर आई अमेरिकी रिपोर्ट के जवाब में आई है। 

Web Title: Top Afternoon News: Wholesale inflation rises to 0.16 percent in August as manufactured products become costlier, read big news till 2 pm Afternoonˌaftərˈno͞on Translations of afternoon Frequency दोपहर बाद afternoon Noun अपराह्न afternoon तीसरा पहर aftern

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे