Top afternoon News: लॉकडाउन-2 के लिए सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 377, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By भाषा | Published: April 15, 2020 03:02 PM2020-04-15T15:02:14+5:302020-04-15T15:02:14+5:30

Top afternoon News: भारत में कोरोना वायरस से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे फेज के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।

Top afternoon News: MHA issues new guidelines for lockdown-2, Search Results Web results India records 11,000 coronavirus cases, total deaths rise to 377 | Top afternoon News: लॉकडाउन-2 के लिए सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 377, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

बुधवार दोपहर ढाई बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लगाए गए लॉकडाउन के लिए सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इसके अलवा देश में कोरोना वायरस के कुल 11439 मामले सामने आ चुके हैं और 377 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है। बुधवार दोपहर ढाई बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं:

सरकार ने दूसरे चरण के लॉकडाउन के लिए जारी किए दिशा निर्देश

सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए बुधवार को नए दिशा निर्देश जारी करते हुए इस अवधि के दौरान सभी तरह के सार्वजनिक यातायात और सार्वजनिक स्थानों को खोलने पर तीन मई तक रोक लगायी है।

देश में कोराना वायरस से मरने वालों की संख्या 377, कुल 11439 मामले

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई, जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है।

प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का इंतजाम किया जाए: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि विभिन्न जगहों पर फंसे मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए।

भारतीय कामगारों को वापस लाने की व्यवस्था करे सरकार: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के कारण पश्चिम एशियाई देशों में हजारों भारतीय कामगार मुश्किल का सामना कर रहे हैं और ऐसे में सरकार को उन्हें वापस लाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने खुद को पृथक किया, कांग्रेस विधायक संक्रमित

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन इस दौरान वह राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे। मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस के एक विधायक से मुलाकात की थी जो बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

मुंबई: भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटों पर उन संदेशों को पोस्ट करने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कारण मंगलवार को उपनगरीय बांद्रा में कथित तौर पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लग गया था।

पेटीएम जनरल इंश्योरेंस ने विनीत अरोड़ा को बनाया प्रबंध निदेशक

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने विनीत अरोड़ा को पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाने की बुधवार को घोषणा की।

यूएससीआईआरएफ ने च्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया

अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने मंगलवार को कोविड-19 के प्रसार की आशंकाओं के कारण असम में हिरासत में लिए गए कई विदेशी लोगों की रिहाई के लिए शर्तों में ढील देने के भारत के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।

न्यूयॉर्क में मृतकों की संख्या 10,000 के पार

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मंगलवार को कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 10,000 के पार चली गई। अधिकारियों ने मरने वाले उन लोगों को भी इसमें शामिल किया है जिनके कोविड-19 से संक्रमित होने की आशंका थी लेकिन उनकी कभी जांच नहीं हुई।

टूर डि फ्रांस स्थगित, अगस्त के अंत में हो सकता है शुरू

टूर डि फ्रांस को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू करने की उम्मीदें टूट गई हैं और दुनिया की सबसे लोकप्रिय साइकिलिंग रेस को कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतत: स्थगित कर दिया गया है।

Web Title: Top afternoon News: MHA issues new guidelines for lockdown-2, Search Results Web results India records 11,000 coronavirus cases, total deaths rise to 377

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे