Top 5 News: योगा डे पर लाखों लोग कर रहे हैं योग, आज इंग्लैंड से भिड़ेगी श्रीलंकाई टीम

By रामदीप मिश्रा | Published: June 21, 2019 07:57 AM2019-06-21T07:57:58+5:302019-06-21T08:01:47+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर शुक्रवार सुबह झारखंड की राजधानी रांची में 25 हजार लोगों के साथ योग कर रहे हैं। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद हैं।

top 5 news updates national news international yoga day sports 21 june 2019 | Top 5 News: योगा डे पर लाखों लोग कर रहे हैं योग, आज इंग्लैंड से भिड़ेगी श्रीलंकाई टीम

File Photo

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर शुक्रवार सुबह झारखंड की राजधानी रांची में 40 हजार लोगों के साथ योग कर रहे हैं।हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के बृहस्पतिवार को गहरे नाले में गिर जाने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 27वें मुकाबले में श्रीलंकाई टीम का सामना इंग्लैंड से होगा।

योगा डेः लाखों लोग कर रहे योगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर शुक्रवार सुबह झारखंड की राजधानी रांची में 25 हजार लोगों के साथ योग कर रहे हैं। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद हैं। यह कार्यक्रम रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया गया है। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, 'मैं पूरी दुनिया के लोगों को इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर शुभकामना देता हूं। मैं आप सबसे योग करने और इसे अपने रोजमर्रा की जिंदगी शामिल करने की गुजारिश करता हूं।'

कुल्लू बस हादसाः सीएम करेंगे दौरा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के बृहस्पतिवार को गहरे नाले में गिर जाने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि निजी बस (पंजीकरण संख्या एचपी 66-7065) जिले की बंजार तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर से अधिक गहरे नाले में गिर गई। बस कुल्लू से गड़ गुशानी जा रही थी। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आज घटनास्थल का दौरा करेंगे। वहीं घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

आज श्रीलंकाई टीम के सामने इंग्लैंड

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 27वें मुकाबले में श्रीलंकाई टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में पांच मैचों में चार अंक के साथ श्रीलंका की टीम तालिका में छठे स्थान पर है और सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उसे अगले चारों मुकाबले जीतने होंगे। विश्व कप ट्रॉफी 1996 में जीतने वाली टीम अपने शुरुआती मुकाबले में हार गई, जबकि उसके दो मैच बारिश के कारण धुल गए। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों में चार जीत से तालिका में दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार को छोड़ दें तो टीम को रोकना काफी मुश्किल लग रहा है।

कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने, अपराधों और भ्रष्टाचार के मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए दोषियों को दण्डित करने के बृहस्पतिवार को कड़े निर्देश दिए। योगी ने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों में वर्तमान राज्य सरकार की नीति कतई सहन नहीं करने की है। उन्होंने पुलिस को अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए आम जन के साथ सहयोग, मानवीय और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार आंकड़ों के आधार पर नहीं, बल्कि आम जन में सुरक्षा के एहसास के आधार पर तय किया जाना चाहिए। 

अमेरिका के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर को दी बधाई

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की और दोनों देशों की द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की ट्रंप प्रशासन की दृढ प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। पच्चीस से 27 जून तक भारत के दौरे पर आ रहे पोम्पियो ने जयशंकर से बात करके उन्हें विदेश मंत्री पर नियुक्ति मिलने की बधाई दी।

Web Title: top 5 news updates national news international yoga day sports 21 june 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे