Top News 6th July: कोरोना केसों की संख्या के मामले में रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, सावन का महीना आज से शुरू

By निखिल वर्मा | Published: July 6, 2020 06:46 AM2020-07-06T06:46:19+5:302020-07-06T06:46:19+5:30

उत्तरी चीन के एक शहर में रविवार को ब्यूबानिक प्लेग का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

top 5 news to watch 6th July may updates national international sports and business | Top News 6th July: कोरोना केसों की संख्या के मामले में रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, सावन का महीना आज से शुरू

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

Highlightsमहाराष्ट्र में 17.50 रुपये के मास्क की 200 रुपये में की खरीद ओली-प्रचंड में सत्ता साझेदारी पर वार्ता विफल, आज फिर मिलेंगे

दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बना भारत, रूस से अधिक हुए मामले

कोरोना वायरस महामारी के दौर में रविवार को एक और बुरी खबर यह है कि भारत अब दुनिया में कोविड-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। पहले अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे स्थान पर था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से अधिक मामले हो गये हैं। पूरी दुनिया से कोविड-19 के आंकड़े जुटाने वाले वर्ल्डो मीटर के अनुसार, रूस में अभी तक 6,81,251 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, वहीं ब्राजील में कोविड-19 के 15,78,376 मामले हैं और सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जिनकी संख्या 29,54,999 है।

सावन का पवित्र महीना आज से शुरू

6 जुलाई से भगवान शिव जी को समर्पित सावन का महीना शुरू होने वाला है। कहा जाता है कि शिव जी को ये महीना बहुत ही पसंद है। सावन के महीने में त्रिदेवों की सारी शक्तियां अकेले शिवजी के पास ही होती है। इस दौरान चारों ओर भक्ति का माहौल होता है। शास्त्रों में भी कहा और माना गया है कि बाकी दिनों की अपेक्षा सावन के महीने में भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। 

महाराष्ट्र में 17.50 रुपये के मास्क की 200 रुपये में की खरीद 

कोविड-19 से निपटने के लिए फिलहाल देशभर में राष्ट्रीय आपदा निवारण कानून लागू है. ऐसी आपातकालीन परिस्थिति में 'तत्काल आवश्यकता' के नाम पर राज्य का स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर औषधियों और चिकित्सा उपकरणों की खरीद कर रहा है. इसी बीच खुलासा हुआ है कि 17.33 रुपए में उपलब्ध एन-95 मास्क की सरकार के लिए 200 रुपए की दर से खरीद की गई है. हॉफकिन संस्था ने एन-95 मास्क 17.33 रुपए की दर से खरीदे, जबकि वही मास्क स्थानीय स्तर पर 200 रुपए में खरीदे जा रहे हैं. हॉफकिन ने ट्रिपल लेयर का एक मास्क 84 पैसे में खरीदा और वही मास्क अब खुले बाजार में 100 रुपए में दो की दर से बेचा जा रहा है. 

ओली-प्रचंड में सत्ता साझेदारी पर वार्ता विफल, आज फिर मिलेंगे

 इस्तीफा देने के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं के दबाव का सामना कर रहे प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली और सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के बीच सत्ता की साझेदारी को लेकर हुई अहम बातचीत विफल रही.  दोनों नेताओं ने पार्टी की शक्तिशाली स्थायी समिति की बैठक से पहले मतभेदों को दूर करने के लिए सोमवार को फिर मिलने का फैसला किया है.

श्रीलंका में तीन माह बाद सोमवार से खुलेंगे स्कूल

श्रीलंका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के चलते 115 दिन बंद रहने के बाद सोमवार से स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद मार्च के मध्य में स्कूलों को बंद कर दिया गया था । मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रंजीत चंद्रशेखर ने कहा कि कक्षा पांच,11 और 13 के छात्र सोमवार से स्कूल जाना शुरू कर देंगे। अधिकारी ने बताया कि अगले चरण में कक्षा 12 और 10 के छात्र 20 जुलाई से स्कूल आएंगे। कक्षा 3,4,6,7,8 और 9 के छात्र 27 जुलाई को स्कूल आना शुरू करेंगे। अंतिम चरण 10 अगस्त को होगा और कक्षा 1 और 2 के बच्चे स्कूल आना शुरू करेंगे।

चीन में अब प्लेग महामारी का खतरा

उत्तरी चीन के एक शहर में रविवार को ब्यूबानिक प्लेग का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. यहां के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. सरकारी पीपुल्स डेली ऑनलाइन की खबर के अनुसार, आंतरिक मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र, बयन्नुर ने प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की. ब्यूबानिक प्लेग का संदिध मामला बयन्नुर के एक अस्पताल में शनिवार को सामने आया. स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने घोषणा की कि चेतावनी 2020 के अंत तक जारी रहेगी. स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने कहा, ''इस समय इस शहर में मानव प्लेग महामारी फैलने का खतरा है. जनता को आत्मरक्षा के लिए जागरुकता और क्षमता बढ़ानी चाहिए और असामान्य स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में तत्काल जानकारी देनी चाहिए.'' 

Web Title: top 5 news to watch 6th July may updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे