Today's Top News: अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियां पूरी, श्रीनगर में तत्काल प्रभाव से लगाया गया कर्फ्यू, पढ़े बड़ी खबरें

By स्वाति सिंह | Published: August 4, 2020 06:39 AM2020-08-04T06:39:14+5:302020-08-04T06:40:44+5:30

श्चिम बंगाल का राज्य सचिवालय 'नबन्ना' सोमवार और मंगलवार को बंद रहेगा, क्योंकि इमारत में तैनात एक उप-निरीक्षक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे पूरी तरह से संक्रमण-मुक्त किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआई को 14वीं मंजिल पर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तैनात किया गया था।

top 5 news to watch 4 august updates national international sports and business ayodhya yogi adityanath coronavirus updates in Hindi | Today's Top News: अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियां पूरी, श्रीनगर में तत्काल प्रभाव से लगाया गया कर्फ्यू, पढ़े बड़ी खबरें

पिछले साल पांच अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से 370 हटा कर उन्हें केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था।

Highlightsराम की नगरी अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयार है।श्रीनगर जिले में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है।

अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियां पूरी

राम की नगरी अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयार है। अयोध्या में जहां रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं, वहीं सीएम योगी खुद तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। गौरी गणेश के पूजन के साथ ही अनुष्ठान की शुरुआत भी हो चुकी है।

मंदिर को लेकर तैयारियों के संबंध में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि देशभर के 135 संतों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के हर हिस्से के लोगों की भागीदारी होगी। उ

श्रीनगर जिले में तत्काल प्रभाव से लगाया गया कर्फ्यू, 4-5 अगस्त को भी जारी रहेगा 

श्रीनगर जिले में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ्यू चार और पांच अगस्त को भी जारी रहेगा। दरअसल प्रशासन को रिपोर्ट मिली है कि कुछ अलगाववादी सगठन यहां पर प्रदर्शन कर कानून-व्यवस्था खराब कर सकते हैं। जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन यह फैसला लिया है। जाहिर है पिछले साल पांच अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से 370 हटा कर उन्हें केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था।

त्रिपुरा CM बिप्लब देब ने कराया कोरोना टेस्ट

 त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सीएम बिप्लब देब खुद का कोरोना टेस्ट कराकर होम क्वारंटीन में चले गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी। बता दें कि आज बिप्लब की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी।

सीएम बिप्लब देब ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैंने भी अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है। मैं अपने घर पर क्वारंटीन का पालन कर रहा हूं और सभी आवश्यक एहतियाती सावधानी रख रहा हूं। मैं अपने परिवार के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'


ओली, प्रचंड के बीच वार्ता रही बेनतीजा, दोनों आज फिर मिलने पर सहमत

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने अपने मतभेदों को दूर करने के लिए सोमवार को दो घंटे तक अनौपचारिक बातचीत की, लेकिन यह बेनतीजा रही। दोनों नेताओं ने रविवार को भी तीन घंटे तक मैराथन बैठक की थी, लेकिन इसमें भी सत्ता साझा करने संबंधी समझौते पर कोई सहमति नहीं बनी।  सूत्रों ने बताया कि क्योंकि स्थायी समिति की बैठक अनिश्चिमकाल के लिए टल गई है, इसलिए दोनों नेता पार्टी की 45 सदस्यीय इकाई की बैठक की नयी तारीख तय करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ओली ने स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक को 28 जुलाई को नौवीं बार टाल दिया था। 

Web Title: top 5 news to watch 4 august updates national international sports and business ayodhya yogi adityanath coronavirus updates in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे