Top News 23 August: पी चिदंबरम की याचिका पर आज SC में सुनवाई, पीएम मोदी की यूएई, बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2019 06:01 AM2019-08-23T06:01:18+5:302019-08-23T06:01:18+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जिसकी शुरूआत 23 अगस्त से होगी। वृन्दावन के विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार 23 अगस्त को मनाया जाएगा

Top 5 news to watch 23st august update national international sports and business P Chidambaram inx media cbi SC Narendra modi | Top News 23 August: पी चिदंबरम की याचिका पर आज SC में सुनवाई, पीएम मोदी की यूएई, बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा

Top News 23 August: पी चिदंबरम की याचिका पर आज SC में सुनवाई, पीएम मोदी की यूएई, बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा

पी चिदंबरम की याचिका पर SC पीठ करेगी सुनवाई

न्यायमूर्ति आर भानुमति की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की एक पीठ शुक्रवार को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई करेगी। इस याचिका में चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है। चिदंबरम को सीबीआई ने मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया था। उन्होंने उच्च न्यायालय के 20 अगस्त के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस नेता को तब गिरफ्तार किया गया था जब वह उच्चतम न्यायालय से राहत पाने में विफल रहे थे। शीर्ष अदालत ने बुधवार को उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने की मांग करने वाली उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने का फैसला किया था। उनकी याचिका पर न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को चिदंबरम को चार दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

पीएम मोदी की यूएई, बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जिसकी शुरूआत 23 अगस्त से होगी। मोदी इस दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे जहां वह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर आफ जायद’ प्राप्त करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि यूएई से मोदी 24 अगस्त को बहरीन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे जो कि इस खाड़ी देश की भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। गत अप्रैल में यूएई ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को ‘‘बढ़ावा’’ देने में ‘‘महत्वपूर्ण भूमिका’’ निभाने के लिए मोदी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी। पुरस्कार यूएई के संस्थापक शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर है। यह विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह पुरस्कार मोदी को खाड़ी देश के नेता की जन्मशती के वर्ष में प्रदान किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अबु धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे जिस दौरान वह द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे।’’ भारत और यूएई के बीच संबंध गत कुछ वर्षों में काफी बढ़े हैं। उसकी ओर से द्विपक्षीय निवेशों का मजबूत प्रवाह हुआ है और करीब 60 अरब डालर का वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार हुआ है। यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है। 

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मनाई जाएगी जन्माष्टमी

वृन्दावन के विश्वविख्यात ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शुक्रवार 23 अगस्त को मनाया जाएगा जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इस दिन मध्य रात्रि में कान्हा का जन्म होने के बाद रात एक बज कर 55 मिनट पर मंगला आरती होती है। मंगला आरती साल में केवल एक बार, जन्माष्टमी पर ही होती है। मंदिर के सेवायत पुजारी अशोक गोस्वामी ने बताया ‘‘वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 23 अगस्त की रात 12 बजे गर्भगृह में ठाकुर जी का महाभिषेक किया जाएगा। रात एक बज कर 55 मिनट पर मंगला आरती की जाएगी। इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने रूपरेखा तैयार कर ली है। ’’ गोस्वामी ने बताया, "आरती के बाद रात दो बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक बांकेबिहारी के दर्शन किए जा सकेंगे। फिर सुबह सात बज कर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक नन्दोत्सव मनाया जाएगा।" नन्दोत्सव के अवसर पर मंदिर के कपाट खुलने पर, कान्हा के जन्म की खुशी में खिलौने, बर्तन, वस्त्र, रुपये, मिठाई, फल, मेवा लुटाए जाएंगे। दधिकांधा में केसर दही श्रद्धालुओं को दिया जाएगा।

ITBP अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए आज लगाएगी पेंशन अदालत

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए 23 अगस्त को चंडीगढ़ में एक विशेष पेंशन अदालत लगाएगी। यह अखिल भारतीय स्तर का शिकायत निवारण शिविर होगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस तरह का यह तीसरा शिविर होगा और बल की विभिन्न संचालन शाखाओं की मदद से पेंशन से जुड़े सभी तरह के विवादों का निपटारा किया जाएगा। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों से अपना पेंशन कागजात, आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक और अन्य जरूरी कागजात लाने का अनुरोध किया गया है ताकि दिन भर के शिविर में मौके पर ही उनकी शिकायतों का निपटारा हो जाए। शिविर में शामिल होने में रूचि रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मी दिल्ली स्थित आईटीबीपी के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों-- (011) 24368237 और 24363940 पर फोन कॉल कर पूर्व पंजीरकण करा सकते हैं। गौरतलब है कि करीब 90,000 कर्मियों वाले बल, आईटीबीपी को चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) की पहरेदारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चीनी आक्रमण के बाद 1962 में बल की स्थापना की गई थी।
 

Web Title: Top 5 news to watch 23st august update national international sports and business P Chidambaram inx media cbi SC Narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे