Top News 19th September: नये ट्रैफिक नियमों के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल, महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल फूकेंगे पीएम मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 07:51 AM2019-09-19T07:51:43+5:302019-09-19T07:51:43+5:30

नये ट्रैफिक नियमों में भारी जुर्माने की वजह से ट्रांसपोर्टरों ने की हड़ताल, बंद रहेंगे निजी स्कूल-कॉलेज. महाराष्ट्र के नासिक में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 19th september updates national international sports and business | Top News 19th September: नये ट्रैफिक नियमों के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल, महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल फूकेंगे पीएम मोदी

Top News 19th September: नये ट्रैफिक नियमों के विरोध में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल, महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल फूकेंगे पीएम मोदी

Highlightsसरकारी बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे वित्त सचिवइजरायलः पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी को फिर नहीं मिला बहुमत

नये ट्रैफिक नियमों में भारी जुर्माने की वजह से ट्रांसपोर्टरों ने की हड़ताल, बंद रहेंगे निजी स्कूल- कॉलेज
मोटर यान संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ बृहस्पतिवार को ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूल बंद रहेंगे। यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशंस (यूएफटीए) ने हड़ताल का आह्वान किया है। यूएफटीए में ट्रक, बस, ऑटो, टेम्पो, मेक्सी कैब और टैक्सियों का दिल्ली/एनसीआर में प्रतिनिधित्व करने वाले 41 यूनियन और संघ शामिल है। कई माता-पिता को अपने बच्चों के स्कूलों से संदेश मिला है कि बृहस्पतिवार को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। 

महाराष्ट्र के नासिक में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासिक में एक रैली को संबोधित करेंगे । यह रैली प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महाजनादेश यात्रा के समापन के दौरान होगी । महाराष्ट्र भाजपा के सचिव लक्ष्मण सावजी ने बताया कि इस रैली का आयोजन तपोवन इलाके में किया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर है । 

सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगे वित्त सचिव

वित्त सचिव राजीव कुमार 19 सितंबर को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वृद्धि को बढ़ावा देने में उनके प्रयासों और रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी। यह बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये हाल में उठाये गये कदमों की पृष्टभूमि में हो रही है। सूत्रों ने कहा कि समीक्षा बैठक के एजेंडे में आरबीआई की रेपो दर में की गई कटौती के बाद बैंकों की ओर से उठाए गए कदम और ऋण को बढ़ावा देने के लिए बैंकों और एनबीएफसी के बीच सहयोग आदि से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। 

फेसबुक-आधार लिंक मामला : अदालत में सुनवाई आज

मद्रास उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन जालसाजी और साइबर अपराध का आसानी से पता लगाने के लिए सोशल मीडिया खातों को आधार कार्ड से जोड़ने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई आज करेगा। इससे पहले न्यायमूर्ति एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि वह सोशल मीडिया खातों को आधार से जोड़ने की याचिका पर सुनवाई के लिए इच्छुक नहीं है बल्कि सोशल मीडिया कंपनियों के सहयोग से ऑनलाइन अपराध पर लगाम लगाने के तरीके खोजने की कोशिश कर रही है। 

इजरायलः पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी को फिर नहीं मिला बहुमत 

इजरायल में पांच महीने के अंदर दूसरी बार हुए चुनाव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीटें मिली हैं। बुधवार को आए चुनाव परिणाम में मुख्य प्रतिद्वंद्वी ब्लू ऐंड वाइट को लिकुड से एक सीट ज्यादा यानी 32 सीटें मिली हैं। वहीं दोनों प्रमुख गठबंधनों की बात करें तो वामपंथी धड़े को 56 जबकि नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी धड़े को 55 सीटें मिली हैं। इस तरह दोनों धड़ों को सरकार बनाने के लिए 61 सीटों का जरूरी बहुमत हासिल नहीं हुआ है। वहीं, इजरायल बीतेनू पार्टी को नौ सीटें मिली हैं। इसके नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एविगदोर लीबरमैन हैं।

Web Title: top 5 news to watch 19th september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे