Top News: कांग्रेस की आज दिल्ली में 'भारत बचाओ रैली', पीएम मोदी कानपुर में करेंगे नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा

By विनीत कुमार | Published: December 14, 2019 07:54 AM2019-12-14T07:54:03+5:302019-12-14T07:56:39+5:30

Top News: कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ रैली' आयोजित करने जा रही है। इसमें कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

Top 5 news to watch 14th December updates national international sports and business | Top News: कांग्रेस की आज दिल्ली में 'भारत बचाओ रैली', पीएम मोदी कानपुर में करेंगे नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा

कांग्रेस की आज दिल्ली में 'भारत बचाओ रैली' (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में आज कांग्रेस आयोजित करेगी 'भारत बचाओ रैली'पीएम मोदी का कानपुर दौरा, करीब चार घंटे रूकेंगे पीएम कानपुर में, 'नमामि गंगे' की समीक्षा

कांग्रेस की आज दिल्ली में भारत बचाओ रैली

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ’ रैली आयोजित करेगी। इस रैली का उद्देश्य बीजेपी सरकार की “विभाजनकारी” नीतियों को उजागर करना है। पार्टी के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर करेंगे। 

पीएम मोदी कानपुर में करेंगे 'नमामि गंगे' परियोजना की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करीब चार घंटे के लिए कानपुर में रुकेंगे। वह सुबह दस बजकर 25 मिनट पर कानपुर पहुंचेंगे और दोपहर लगभग दो बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कानपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री विशेष स्टीमर के जरिए गंगा नदी में क्रूज करेंगे और 'नमामि गंगे' परियोजना की समीक्षा करेंगे। वह पवित्र नदी पर इस परियोजना के प्रभाव का आकलन करेंगे। प्रधानमंत्री का विशेष विमान दस बजकर 25 मिनट पर चकेरी हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है। पीएम मोदी केन्द्रीय मंत्रियों, उत्तर प्रदेश सहित संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केन्द्र सरकार के विभागों के सचिवों के साथ गंगा परिषद की बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री अटल घाट भी जाएंगे। वहां से वह क्रूज के जरिए 50 मिनट भ्रमण करेंगे।

आज आधी रात से लागू होगा Fastag

आज आधी रात से 12 बजे के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों पर फास्टैग की व्यवस्था लागू हो जाएगी। फास्टैग खाते में धन डालने के लिए बैंकों के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई एप) में से किसी भी माध्यम को अपनाया जा सकता है। सरकार ने फास्टैग के मामलों में ग्राहकों की सहायता के लिए कस्टमर केयर नंबर 1033 की सुविधा शुरू की है। सरकार ने कहा है कि फास्टैग के ग्राहक बैंकों से भी टैग प्राप्त कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन

पर्थ में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों के पहले मुकाबले का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 416 रन बनाए।

Web Title: Top 5 news to watch 14th December updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे