Top News 11th July: कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 11, 2019 07:32 AM2019-07-11T07:32:37+5:302019-07-11T07:32:37+5:30

10 बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 11th July updates national international sports and business | Top News 11th July: कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

Top News 11th July: कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

HighlightsRTI कार्यकर्ता अमित जेठवा हत्याकांड: पूर्व बीजेपी सांसद की सजा का ऐलानअयोध्या मामले में जल्द सुनवाई वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार

 10 बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय बुधवार को कांग्रेस और जद (एस) के 10 बागी विधायकों की एक याचिका पर बृहस्पतिवार को तत्काल सुनवाई करेगा जिसमें इन विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पर उनका इस्तीफा जानबूझकर स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में विधानसभा अध्यक्ष को इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वह लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से खिताब के लिए भिड़ेगी।इंग्लैंड 1979, 1987 और 1992 में फाइनल तक पहुंचा, लेकिन विश्व कप नहीं जीत सका। इस बार टीम के फॉर्म को देखते हुए विशेषज्ञों ने कयास लगाया था कि यह उसके पास सबसे सुनहरा मौका है। पहली बार विश्व कप जीतने की दहलीज पर खड़ी इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।

RTI कार्यकर्ता अमित जेठवा हत्याकांड: पूर्व बीजेपी सांसद की सजा का ऐलान

गुजरात के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा हत्याकांड में शनिवार को सीबीआई कोर्ट ने पूर्व बीजेपी सांसद दीनू सोलंकी सहित 7 लोगों को दोषी करार दिया है। इन सभी की सजा का ऐलान 11 जुलाई को किया जाएगा। बता दें कि जुलाई 2010 में आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या हुई थी। उस समय अमित जेठवा अमित गिर वन क्षेत्र में अवैध माइनिंग के खिलाफ आरटीआई लगा रहे थे। इसके बाद ही उनकी हत्या हो गई थी। जांच में गुजरात पुलिस का कहना था कि जेठवा हत्याकांड में दीनू सोलंकी का कोई हाथ नहीं है। लेकिन कार्यकर्ता अमित के पिता की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

संसद में बजट पर चर्चा जारी रहेगी

लोकसभा में बजट के प्रस्तावों पर चर्चा जारी रहेगी। आज से अलग-अलग मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी। आज सबसे पहले रेलवे की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल जवाब भी देंगे। उधर, राज्यसभा में आज बजट पर चर्चा होगी। 

अयोध्या मामले में जल्द सुनवाई वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार

अयोध्या मामले की जल्द सुनवाई की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज विचार करेगा। मामले के एक पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि बातचीत से मसले का हल निकालने के लिए बनी मध्यस्थता कमिटी के काम में कोई खास प्रगति नहीं हो रही है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की तीन सदस्यीय खंडपीठ से विशारद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी एस नरसिम्हा ने इस मामले का उल्लेख करते हुये कहा कि मालिकाना हक के इस विवाद को शीघ्र सुनवाई के लिये न्यायालय में सूचीबद्ध किये जाने की आवश्यकता है।

 

Web Title: top 5 news to watch 11th July updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे