Top News 10th october: आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी की पेशी, 40 साल बाद स्टेडियम में फुटबाल मैच देख सकेंगी ईरानी महिलाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2019 07:26 AM2019-10-10T07:26:05+5:302019-10-10T07:26:05+5:30

अमेरिका, चीन के बीच व्यापार वार्ता. उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई दाखिल करेगी आरोपपत्र. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 10th october updates national international sports and business | Top News 10th october: आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी की पेशी, 40 साल बाद स्टेडियम में फुटबाल मैच देख सकेंगी ईरानी महिलाएं

Top News 10th october: आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी की पेशी, 40 साल बाद स्टेडियम में फुटबाल मैच देख सकेंगी ईरानी महिलाएं

Highlightsहज-2020 के लिए लोग आज से कर सकेंगे आवेदन, प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइनकरीब एक महीने की देरी के बाद लौटेगा मानसून

आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी की पेशी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि के मामले में खुद का बचाव करने के लिए गुजरात की एक अदालत में गुरुवार को पेश होना है। दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कथित रूप से कहा था कि ‘ सभी चोरों का मोदी उपनाम क्यों होता है।’’ इसी को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया गया था। गुजरात प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने गांधी की आगामी यात्रा के मद्देनजर पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ मंगलवार को एक बैठक की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख यहां 10 अक्टूबर को अदालत में पेश होंगे। चावड़ा ने कहा, ‘‘ राहुलजी का हवाई अड्डे से अदालत तक के पूरे मार्ग पर हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे।’’ 

अमेरिका, चीन के बीच व्यापार वार्ता 

अमेरिका और चीन के बीच अगले दौर की व्यापार वार्ता आज होगी। उल्लेखनीय है कि दुनिया की दो प्रमुख आर्थिक ताकतें व्यापार युद्ध को समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं। इस वार्ता में अमेरिकी पक्ष की अगुवाई अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन म्यूचिन करेंगे। चीन के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उप प्रधानमंत्री ल्यू ही करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि इस बैठक में जबरन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, बौद्धिक संपदा अधिकार,सेवा, गैर शुल्क बाधाओं, कृषि और प्रवर्तन के मुद्दों पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन दस माह से अधिक से व्यापार करार को लेकर वार्ता कर रहे हैं। 

करीब एक महीने की देरी के बाद लौटेगा मानसून

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि करीब एक महीने की देरी के बाद 10 अक्टूबर से मानसून के लौटने की उम्मीद है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मानसून की वापसी में यह अब तक का सबसे अधिक विलंब है। इस साल मानसून “सामान्य से अधिक” रहा है और आईएमडी ने वर्षा का दीर्घ कालिक औसत (एलपीए) 110 फीसद दर्ज किया है। एलपीए 1961 से 2010 के बीच 88 सेंटीमीटर था। मौसम विभाग ने एक पूर्वानुमान में कहा, “राजस्थान में औसत समुद्र तल से करीब डेढ़ किलोमीटर उपर छह अक्टूबर के आसपास हवा के उच्च दबाव का क्षेत्र बनने के कारण उत्तर पश्चिमी भारत से 10 अक्तूबर के करीब दक्षिणपश्चिम मानसून की वापसी शुरू होने की उम्मीद है।” स्काइमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसव एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि सात अक्टूबर के बाद उत्तरपश्चिम भारत में बारिश के रुकने की उम्मीद है और मानसून की वापसी की स्थिति बनेंगी। आम तौर पर मानसून की वापसी राजस्थान से एक सितंबर तक शुरू हो जाती है। 

हज-2020 के लिए लोग आज से कर सकेंगे आवेदन, प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अगले साल के हज के लिए आगामी 10 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 10 नवंबर तक चलेगी। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि कश्मीर के लोग आसानी से हज के लिए आवेदन कर सकेंगे जहां पिछले दो महीने से सुरक्षा से जुड़ी कई पाबंदियां लागू हैं।

उन्नाव गैंगरेप मामला : सीबीआई दाखिल करेगी आरोपपत्र

सीबीआई 2017 में उन्नाव पीड़िता के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करेगी। यह घटना तब हुई थी जब पीड़िता नाबालिग थी। यह मुकदमा उस मामले से अलग है, जिसमें निष्कासित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर 2017 में युवती का कथित उत्पीड़न करने के लिए मुकदमे का सामना कर रहे हैं। कार्यवाही से अवगत एक वकील ने बताया कि बंद कमरे में चली सुनवाई में जांच एजेंसी ने जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा को बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा मंजूर तय समय के भीतर आरोपपत्र दाखिल करने की संभावना है। शीर्ष अदालत ने 25 सितंबर को मामले में सीबीआई को अपनी जांच पूरी करने के लिए दो और हफ्ते का समय दिया था। 

40 साल बाद स्टेडियम में फुटबाल मैच देख सकेंगी ईरानी महिलाएं

फीफा से निलंबन की चेतावनी मिलने के बाद दशकों में पहली बार ईरान में महिला फुटबालप्रेमी गुरूवार को खुलकर कोई फुटबाल मैच देख सकेंगी । ईरान में महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाता । पिछले चालीस साल से मौलवियों का तर्क है कि उन्हें पुरूषप्रधान माहौल और अर्धनग्न पुरूषों को देखने से रोका जाना चाहिये । फीफा ने पिछले महीने ईरान को निर्देश दिया कि स्टेडियमों में बिना किसी पाबंदी के महिलाओं को प्रवेश करने दिया जाये। यह निर्देश एक महिला प्रदशंसक की मौत के बाद आया जिसने लड़का बनकर मैच देखा और जेल होने के डर से खुद को आग लगा ली। कंबोडिया के खिलाफ गुरूवार को होने वाले विश्व कप 2022 क्वालीफायर मैच के टिकट महिलाओं ने धड़ाधड़ खरीदे। पहले बैच के टिकट एक घंटे से भी कम समय में बिक गए। 

Web Title: top 5 news to watch 10th october updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे