Today Top News: सरकारी बैंकों ने 1 मार्च से 15 मई के बीच दिए 6.45 लाख करोड़ रुपये के लोन, देश में कोरोना के मामले 1 लाख के पार, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By भाषा | Published: May 19, 2020 02:28 PM2020-05-19T14:28:49+5:302020-05-19T14:28:49+5:30

मंगलवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं..

Today Top News: Government banks approve loans of Rs 6.45 lakh crore between March 1 and May 15, Corona cases in the India crossed 1 lakh | Today Top News: सरकारी बैंकों ने 1 मार्च से 15 मई के बीच दिए 6.45 लाख करोड़ रुपये के लोन, देश में कोरोना के मामले 1 लाख के पार, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

मंगलवार दोपहर 2 बजे तक की सभी खबरें पढ़ें एक जगह। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली।कोरोना वायरस संकट के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने विभिन्न क्षेत्रों को एक मार्च से 15 मई के बीच 6.45 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी। वहीं देश में मंगलवार को कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 1,01,139  पहुंच गई, जबकि 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

प्रवासियों के लिए बसों के मामले पर उप्र सरकार ने राजनीति की: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि पार्टी प्रवासी मजदूरों को राज्य में वापस लाने के लिए जो एक हजार बसें चलाना चाहती थी, उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सुबह लखनऊ भेजने की मांग की थी जो साफ दर्शाता है कि योगी सरकार का यह कदम राजनीति से प्रेरित था।

सरकारी बैंकों ने एक मार्च से 15 मई के बीच 6.45 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को दी मंजूरी

कोरोना वायरस संकट के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने लघु और मझोले उद्योगों (एमएसएमई), कृषि और खुदरा सहित विभिन्न क्षेत्रों को एक मार्च से 15 मई के बीच 6.45 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी।

देश में कोविड-19 के मामले 1,01,139 पर पहुंचे, मृतक संख्या 3,163 हुई

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मंगलवार को एक लाख के पार पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,163 पर पहुंच गई है।

दिल्ली में दो महीने बाद सार्वजनिक परिवहन बहाल

दिल्ली में करीब दो महीने बाद सार्वजनिक परिवहन सेवा मंगलवार को शुरू हो गई। सड़कों पर बसें, ऑटो और टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन समिति संख्या में इनमें सवारियां सफर कर रही हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय का दो निजी स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने का निर्देश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने यहां के दो निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस के अलावा विद्यार्थियों से किसी अन्य तरह का शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया है और कहा है कि ट्यूशन फीस भी पिछले साल 31 अक्टूबर से पहले की दर के हिसाब से ली जाएगी।

नेपाल ने भारत से सीमा विवाद के बीच नया मानचित्र स्वीकृत किया; लिपुलेख, कालापानी को किया शामिल

भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल के कैबिनेट ने एक नया राजनीतिक मानत्रिच स्वीकार किया है, जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाली क्षेत्र में दर्शाया गया है।

आईओसी ने अंतरराष्ट्रीय महासंघों को ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों की तारीख तय करने को कहा

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सभी अंतरराष्ट्रीय महासंघों से टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफायर टूर्नामेंटों की तारीखों को अंतिम रूप देने और कोविड-19 महामारी के बीच टूर्नामेंटों को रद्द करने सहित सभी तरह की संभावनाओं के लिए आपात योजना मसौदा बनाने में मदद करने को कहा है।

लॉकडाउन के दौरान तकनीकों से रूबरू हुए हॉकी खिलाड़ी

भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कई नयी तकनीकें सीख गई हैं, जिनकी जरूरत उन्हें कोरोना लॉकडाउन के दौरान इंडोर अभ्यास में पड़ रही है।

Web Title: Today Top News: Government banks approve loans of Rs 6.45 lakh crore between March 1 and May 15, Corona cases in the India crossed 1 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे