टॉप 5 न्यूज: वायुसेना चीफ धनोआ ने फिर दिया राफेल को लेकर बयान, गैर-गुजरातियों को लेकर सियासी जंग छिड़ी

By पल्लवी कुमारी | Published: October 8, 2018 08:27 PM2018-10-08T20:27:28+5:302018-10-08T20:27:28+5:30

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से करीब दो साल पहले लापता हुए छात्र नजीब अहमद के मामले में सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति सोमवार को दे दी।

Today top five breaking news wrap up trending news 08 October 2018 | टॉप 5 न्यूज: वायुसेना चीफ धनोआ ने फिर दिया राफेल को लेकर बयान, गैर-गुजरातियों को लेकर सियासी जंग छिड़ी

टॉप 5 न्यूज: वायुसेना चीफ धनोआ ने फिर दिया राफेल को लेकर बयान, गैर-गुजरातियों को लेकर सियासी जंग छिड़ी

नई दिल्ली, आठ अक्टूबर: आठ अक्टूबर के पूरे दिन की प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एक नया मामला सामने आया है। कैनेडियन मूल के निवासी 36 वर्षीय पॉल अल्फॉन्सो ने नीरव मोदी पर 2 लाख डॉलर की नकली हीरे की अंगूठियां बेचने का आरोप लगाया है। उच्चतम न्यायालय भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल सौदे के खिलाफ दायर नई जनहित याचिका पर बुधवार 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी। गुजरात में एक बच्ची के साथ बलात्कार के बाद  यूपी -बिहार के लोगों पर हमलों की कई घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने सोमवार को लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

1- राफेल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसल

उच्चतम न्यायालय भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल सौदे के खिलाफ दायर नई जनहित याचिका पर बुधवार 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी। याचिका में राफेल विमानो की कीमत को लेकर सवाल पूछा गया है। याचिकाकर्ता ने सरकार से राफेल विमानों की असल कीमत जानने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

इससे पहले भी मामले में एक याचिका दाखिल की गई थी। उस पर सुप्रीम कोर्ट आगमी 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। जबकि केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में भी मामले पर एक शिकायत दर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि सरकार इसपर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है। बीते संसदीय सत्र में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाषण करते हुए जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान की कमतों को लेकर बड़े सवाल खड़े किए थे। तक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल वीमानों की कीमतों को सार्वजनिक करने में दोनों देशों की गोपनीयता का हवाला देकर इसे जाहिर नहीं किया था।

2- जेएनयू से गायब हुए जीब अहमद के मामले में सीबीआई को निर्देश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से करीब दो साल पहले लापता हुए छात्र नजीब अहमद के मामले में सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की अनुमति सोमवार को दे दी।

3- राफेल पर वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ का बयान 

वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने सोमवार को कहा कि बल किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए ‘‘हमेशा तैयार’’ है। उन्होंने कहा कि 36 राफेल विमानों और एस-400 मिसाइल प्रणालियों से बल की क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

4- गैर-गुजराती मामले पर सीएण रुपाणी ने कही ये बात 

 गुजरात में एक बच्ची के साथ बलात्कार के बाद  यूपी -बिहार के लोगों पर हमलों की कई घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने सोमवार को लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं एक संगठन ने दावा किया कि हमलों के बाद 20 हजार से ज्यादा प्रवासी राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य के कई हिस्सों में गैर- गुजरातियों, खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से बात की है। इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी  गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से बात की है। 

सीएम योगी ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से फोन पर बात कर इस मामले को लेकर गंभीरता से लेने को कहा है। सीएम योगी के बात के फौरन ही बाद ही गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मीडिया से बातचीत कर इस बात का भरोसा दिलाया है कि हालात को जल्द की काबू में कर लिया जाएगा। इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर पलटवार करने लगे हैं। कांग्रेस इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं, बीजेपी कांग्रेस को गुजरात हिंसा के लिए जिम्मेवार बता रही है। 

5- थाईलैंड में  गोलीबारी 

थाईलैंड में दो विरोधी गिरोहों के बीच गोलीबारी में 42 वर्षीय एक भारतीय समेत दो पर्यटकों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भी दो भारतीय हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट)

Web Title: Today top five breaking news wrap up trending news 08 October 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे